अलवर. जिले के सदर थाना पुलिस ने भूगोर चौराहे पर हथियार ले जाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक का नाम दिनेश चौधरी और दूसरे का नाम लोकेश चौधरी है. दोनों रिश्ते में जिजा- साला लगते हैं. बता दें कि पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है.
प्रशिक्षु आईपीएस जेष्ठा मैत्रीय ने बताया कि सूत्रों से हथियार तस्करों के आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद भूगोर चौराहे पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गई. इस दौरान एक बाइक पर दो लोग आते हुए नजर आए. पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों तस्कर भागने लगे. इसपर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा. उनकी बाइक से दो हथियार बरामद हुए है.
वहीं, पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है. इसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों तस्करों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी. जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी दुकान से जांच पड़ताल के बाद तीन और अवैध हथियारों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि अभी उनसे पूछताछ की जा रही है. यह लोग हथियार कहां से लेकर आते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे.
पढ़ें: पाली: लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाली गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे, विदेशी मुद्रा भी बरामद
इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है. उन्होंने कहा कि अलवर में ऑन डिमांड हथियार सप्लाई होते हैं. वहीं, तस्कर हरियाणा के रास्ते से हथियार लेकर आते हैं और उसके बाद सप्लाई करके लौट जाते हैं. जानकारी के अनुसार 15 से 20 हजार रुपए में हथियार सप्लाई किए जाते हैं. इसके अलावा इनका अलवर आना-जाना आसान है. इसलिए तस्कर सरकारी वाहनों में निजी वाहनों का उपयोग करते हैं.