भिवाड़ी (अलवर). खुशखेड़ा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा 10 घंटे में करते हुए हत्या के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि गत देर शाम खुशखेड़ा थाना क्षेत्र में ही रहने वाले एक श्रमिक जगदीश जाटव पुत्र टेकचंद निवासी कोलगांव फिरोजपुर झिरका हरियाणा का शव उनके किराए के कमरे में पड़ा होने की सूचना मिली.
उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और हत्या के कारण और सबूत जुटाए जाने का प्रयास शुरू किया गया. घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. इसके बाद दो टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया. पुलिस ने साइबर सेल का भी सहारा लेते हुए मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली. इस बीच पुलिस ने आरोपियों के भागने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका विवाद महज एक मोबाइल को लेकर हुआ था, जिसमें मामूली विवाद से धक्का-मुक्की तक बात पहुंच गई और धक्का-मुक्की में जगदीश गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- सरकारी वेंटिलेटर को किराए पर देने के मामले में भड़की सियासत, राठौड़ ने CM गहलोत को लिखा पत्र
पुलिस पूछताछ में पता चला कि जगदीश के दोनों साथी अमित कुमार पुत्र उत्तम सिंह जाटव निवासी छाता, ब्रजेश कुमार उर्फ भूरा पुत्र रमेश निवासी पल्लीपार उत्तरप्रदेश ने निर्मम तरीके से पहले एक कपड़े से मुंह बांधा और धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.