भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में तिजारा थाना क्षेत्र में एक निजी कंपाउंडर के घर लूट का मामला सामने आया था. जिसके बाद गिरफ्तार लूट का आरोपी कोरोना संक्रमित बंदी कोविड- सेंटर की दो मंजिल छत से कूदकर फरार फरार हो गया था. इस मामले में तिजारा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी इरफान खान निवासी हसनपुर को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी कुशाल सिंह ने बताया है कि पुलिस ने बीते 1 सितंबर को लूट के मामले में इरफान को गिरफ्तार किया था. कोरोना की जांच में आरोपी पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे कोविड-सेंटर में रखा गया था. वहीं, कोविड सेंटर की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात थे. आरोपी इरफान पेट का दर्द बता कर पुलिसकर्मी को चकमा देकर दो मंजिल से कूदकर फरार हो गया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी कुशाल सिंह के निर्देशन में एक टीम गठित करके आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई और हरियाणा में पहुंच कर आरोपी इरफान को दबोच लिया.
पढ़ें- अलवर: कोरोना संक्रमण के बीच मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू
बता दें कि बीते दिनों एक निजी कंपाउंडर के घर पर हुई 5 लाख की लूट मामले में आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया था. जिससे करीब डेढ़ लाख रुपए की बरामदगी भी की गई, लेकिन कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद आरोपी कोविड सेंटर से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.