ETV Bharat / state

अलवर में चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी किया गया माल भी बरामद

अलवर के सदर थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिसमें चोरी के और भी मामले खुलने की संभावना है.

अलवर न्यूज, राजस्थआन न्यूज, alwar news, rajasthan news
अलवर में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:37 PM IST

अलवर. जिले के सदर थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिसमें चोरी के और भी मामले खुलने की संभावना है.

अलवर में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर के सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि चिनार स्कूल के सामने शांति फलोदान वाटिक के रहने वाले एक व्यक्ति ने 18 फरवरी 2021 को सदर थाने पर आकर रिपोर्ट दी कि कुछ अज्ञात चोर 17 फरवरी की रात्रि को मेरे मकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान चोरी करके ले गए. इसपर सदर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ें: जयपुर : मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को चिन्हित किया गया. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई. बता दें कि बीते शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी का आरोपी घूम रहा है. मुखबीर के बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची और जाहिद पुत्र जफरू निवासी बल्लाडा को गिरफ्तार कर थाने ले कर आई. जिससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी ओर से मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भी दो से तीन चोरी की वारदात की गई है.

आरोपी के पास से चोरी किया गया लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है. जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है. पुलिस ने कहा कि कल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

अलवर. जिले के सदर थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिसमें चोरी के और भी मामले खुलने की संभावना है.

अलवर में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर के सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि चिनार स्कूल के सामने शांति फलोदान वाटिक के रहने वाले एक व्यक्ति ने 18 फरवरी 2021 को सदर थाने पर आकर रिपोर्ट दी कि कुछ अज्ञात चोर 17 फरवरी की रात्रि को मेरे मकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान चोरी करके ले गए. इसपर सदर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ें: जयपुर : मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को चिन्हित किया गया. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई. बता दें कि बीते शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी का आरोपी घूम रहा है. मुखबीर के बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची और जाहिद पुत्र जफरू निवासी बल्लाडा को गिरफ्तार कर थाने ले कर आई. जिससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी ओर से मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भी दो से तीन चोरी की वारदात की गई है.

आरोपी के पास से चोरी किया गया लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है. जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है. पुलिस ने कहा कि कल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.