भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व लॉकडाउन की वीरानियों का फायदा उठाने में लगे हुए हैं. या यूं कहें की पुलिस की लॉकडाउन में व्यस्तताओं को देखते हुए गो तस्करों ने मौके का लाभ उठाना शुरू कर दिया है.
जहां ताजा मामला भिवाड़ी के तिजारा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पैदल गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 36 गौवंश को मुक्त कराया. साथ ही एक गो तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
बता दें कि पुलिस ने आरोपी शाहरुन को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार पैजपुर गांव की तरफ से हरियाणा की ओर पैदल गौवंश को ले जा रहा था, लेकिन सही समय पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तिजारा पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सभी मुक्त कराए गए गौवंशों को मोनी बाबा गौशाला में छुड़वा दिया. बहरहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सख्ती से पूछताछ कर रही है.