बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे के पास ढाणी सिलार में फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल फर्जी तरीके से जमीन का विक्रय तैयार कर लाखों रुपए की जमीन हड़पने का मामला आया सामने आया है. जिसमे परिवादी संतोष कुमार सैनी ने पुलिस थाना बानसूर में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
बता दें कि मामले में दो आरोपी प्रकाश और जयसिंह को न्यायालय में पेश कर 1 दिन पहले बहरोड जेल भेजा गया. वहीं, अन्य दो आरोपी दामोदर सैनी और बनवारी सैनी को गुरूवार को बानसूर के न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. जहां पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये पढें: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड
परिवादी संतोष कुमार सैनी ने बताया कि चारों आरोपियों ने स्टांप पेपर खरीद कर फर्जी तरीके से जमीन का विक्रय पत्र तैयार किया और जमीन हड़प ली. जिसके बाद परिवादी ने बानसूर थाने में जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.