बानसूर (अलवर). कस्बे के कोटपूतली रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां पर ईट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारियों से भरी गाड़ी जा टकराई, जिसमें करीब 14 लोग घायल हो गए, वहीं एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सभी घायलों को बानसूर अस्पताल पहुंचाया गया.
बता दें कि घायलों के गंभीर हालत को देखते हुए14 में से 10 जनों को कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया, जिनमें 4 महिला, 4 पुरुष और 2 बच्चियां शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कोटपूतली के गांव चतुर्भुज से एक परिवार के लोग कुंआ पुजन कर अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में जा टकराई, जिससे यह भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना के बाद बानसूर पुलिस ने जेसीबी की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त कार को हटवाया.
ये पढ़ेंः पालीः राइडर्स ग्रुप के 25 सदस्यों ने भैसाणा पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बानसूर थाना एएसआई मोहन लाल ने बताया कि कस्बे में शिव मंदिर के पास एक ईटों से भरे ट्रैक्टर में सवारी गाड़ी के ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार 14 लोग घायल हो गए. जिनमें से 10 जनों को कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं एक बच्ची की मौत हो गई. सभी लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में जाकर वापस अपने गांव राठौड़ा का बास लौट रहे थे, उसी दौरान देर रात को यह सड़क हादसा हो गया.