अलवर. जिले में नगर पालिका चुनाव की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं और यह चुनाव 6 नगर पालिकाओं में होने हैं. वहीं, 23 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी. इस बार चुनाव में दूसरे राज्य के लोग चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. प्रशासन की ओर से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है. इसके साथ ही नगर पालिका चुनाव में पोलिंग पार्टी अलवर शहर से रवाना होगी, जबकि गिनती प्रक्रिया नगर पालिका क्षेत्र में ही होगी.
बता दें कि अलवर में छह नगर पालिकाओं में वार्ड पार्षद पद के चुनाव 11 दिसंबर को कराए जाएंगे. सभी छह नगर पालिकाओं के लिए चुनाव की लोक सूचना 23 नवंबर को जारी होगी. उसके बाद 23 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि नगर पालिकाओं के अध्यक्ष का चुनाव 20 दिसंबर को कराया जाएगा. अलवर की छह नगर पालिका राजगढ़, खेड़ली, तिजारा, खैरथल, बहरोड़, किशनगढ़ बास में चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है.
वहीं, दिसंबर महीने में इसके लिए वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को अलवर कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने साफ तौर पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में दूसरे राज्य के लोग चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. साथ ही कहा कि अगर वो चुनाव लड़ते हैं तो उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में कचरे से ग्रामीण परेशान, मतदान बहिष्कार की चेतावनी
जानकारी अनुसार 30 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन पत्र खिल करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर होगी और 1 दिसंबर को समीक्षा होगी. साथ ही प्रत्याशी आगामी 3 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. शेष रहे प्रत्याशियों को 4 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे. उसके बाद आगे की प्रक्रिया रहेगी. नगर पालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू होगी.
इस दिन अध्यक्ष पद के चुनाव की लोक सूचना जारी की जाएगी. जिसमें लोक सूचना के साथ ही अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी. नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी. साथ ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपना नाम 17 दिसंबर को 3 बजे तक वापस ले सकेंगे.