बहरोड़ (अलवर). विद्युत बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काटने गई टीम पर परिजनों द्वारा हमला करने का मामला समाने आया है. बता दें, बहरोड़ कस्बे के डाकोतो मोहल्ला निवासी पिंकी यादव ने बिजली का बिल नहीं जमा किया था. जिस पर कार्रवाई करने गई टीम पर पिंकी के परिजनों ने हमला कर उनके साथ मारपीट की. जिसमें एक कर्मचारी को चोटें भी आई हैं.
बहरोड़ विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता शुभेन्द्र यादव ने बताया कि पिंकी यादव के घरेलू कनेक्शन का 15 हजार रुपए का बिल बकाया था. जिसको जमा नहीं करने पर टीम विद्युता कनेक्शन काटने के लिए यादव के घर पहुंची. जहां पर यादव के परिजनों ने टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक कर्मचारी घायल होगा. जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
पढ़ेंः बहरोड़ में दुकान पर चोरो ने बोला धावा, लाखों का माल चोरी
इस घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.