रामगढ़ (अलवर). कस्बे में गंदे पानी का जमाव आम आदमी के साथ-साथ अब ग्राम पंचायत एवं उपखंड के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी सिर दर्द बन चुका है. रामगढ़ कस्बे से निकलने वाले गंदे पानी का उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण पिछले कुछ समय से यह समस्या सामने आ रही है. आमजन, व्यापारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, सहित अन्य कस्बा वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या को लेकर गुरुवार को व्यापारी उपखंड अधिकारी को लिखित शिकायत देकर समस्या के सामाधान की मांग की.
रामगढ़ कस्बे में जहां एक ओर भूड वाले हनुमान जी महाराज एवं स्टेशन रोड पर जाने वाली सड़क पर फैले गंदे पानी की समस्या है तो दूसरी ओर मस्जिद बाजार में भरे गंदे पानी से व्यापारी परेशान हो रहे हैं. मस्जिद मार्केट में भरे गंदे पानी से परेशान कई व्यापारी तो दुकानें ही नहीं खोल रहे हैं.
कुछ दिन पहले भूडवाले हनुमान जी महाराज एवं स्टेशन रोड पर जाने वाली सड़क का निरीक्षण उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा एवं मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा ने किया था. जहां पर स्थानीय लोगों की ओर से दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को गंदे पानी के भराव की समस्या से अवगत कराया गया था. जिस पर उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा ने अलवर से नौगांवा बॉर्डर तक चल रहे हाईवे निर्माण कार्य के कंपनी ठेकेदार को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने के लिए निर्देशित किया था.
जिस पर ठेकेदार ने केवल एक दिन जेसीबी लगाकर नाले की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कराई थी. जिसके बाद भी गंदा पानी टस से मस नहीं हुआ. मस्जिद बाजार में भरे गंदे पानी को काफी समय हो गया है. जिसका समाधान अभी तक किसी के ओर से नहीं किया गया है.
मस्जिद मार्केट के करीब 20 से अधिक व्यापारी उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा से मस्जिद मार्केट में बड़े गंदे पानी की समस्या को लेकर लिखित में शिकायत दी. जिस पर उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा. उपखंड अधिकारी ने बताया कि हाईवे निर्माण कंपनी का ठेकेदार को बस स्टैंड स्थित पुलिया की सफाई करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. जल्द ही कस्बे में व्याप्त भूड वाले हनुमान जी महाराज, स्टेशन रोड एवं मस्जिद मार्केट में भरे गंदे पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा.