अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है कि मौसमी बीमारियों ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. साथ ही मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ दिनों में अलवर में 13 मलेरिया के केस आ चुके हैं. इसके अलावा 131 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं बरसाती पानी के बाद उमस बढ़ने के साथ ही मौसमी बीमारी शुरू हो गई और अब मच्छरों का पनपना शुरू हो गया है. जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारी शुरू होने का समय आ गया है और इसके लिए चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि अलवर में मलेरिया के अभी 13 केस हैं.
जिसमें से डेंगू के 131 केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जिले के सभी ब्लॉकों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग बीमारियों के रोकथाम के लिए सभी एक्टिविटी कर रही है. साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
पढ़ें: बाड़मेर में पुलिस की ओर से शुरू किया गया 'ऑपरेशन आवाज'
वहीं इन बीमारियों से बचने के लिए आम नागरिक को भी जागरूक होना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पानी को एक जगह एकत्रित नहीं होने दें और फ्रिज वगैरह को नियमित रूप से साफ करके रखें. साथ ही छत पर पक्षियों के लिए भरे पानी में भी मच्छर अंडे देते हैं. जिससे उनकी संख्या बढ़ जाती है, इसलिए पक्षियों के लिए छत पर रखे पानी के बर्तन को भी साफ करते रहना चाहिए.