ETV Bharat / state

अलवरः पासिंग आउट परेड का आयोजन, 31 महिला सहित 142 उपनिरीक्षक ने लिया भाग

अलवर के रामगढ़ में आइटीबीपी सेंटर ट्रेनिंग कॉलेज में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. समारोह में 31 महिला सहित 142 उपनिरीक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षुओं ने बल ध्वज के सामने राष्ट्रीय सेवा में समर्पण करने की शपथ ली.

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 9:39 PM IST

अलवर न्यूज, alwar news
आईटीबीपी कैम्प में 31 महिलाओं सहित142 प्रशिक्षारितयों की पासिंग आउट परेड आयोजित

रामगढ़(अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे के बैरावास में स्थित आइटीबीपी के सेंटर ट्रेनिंग कॉलेज में रविवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय पुलिस महानिदेशक सुरजीत सिंह देशवाल रहे, जिन्होंने परेड की सलामी ली.

आईटीबीपी कैम्प में 31 महिलाओं सहित142 प्रशिक्षारितयों की पासिंग आउट परेड आयोजित

48 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद संस्था में आयोजित 34वें दीक्षांत शपथ ग्रहण समारोह में 31 महिला सहित 142 उपनिरीक्षक शामिल हुए. इन प्रशिक्षुओं ने बल ध्वज के सामने राष्ट्रीय सेवा मेंअपना सर्वस्व समर्पण करने की शपथ ली. समारोह में मुख्य अतिथि देशवाल ने कहा, कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ये हिमवीर दूरस्थ और दुर्गम हिमालय पर्वत भारत चीन सीमा प्रबंधन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ जैसे नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें : SPECIAL : मेवाड़ की बेटी भावना को ओलंपिक टिकट, कहानी सुनकर आपको भी होगा गर्व

समारोह के दौरान आइटीबीपी के नव सैनिकों ने मार्शल आर्ट सहित अपनी शारीरिक दक्षता का लोहा मनवाया. अंत में मुख्य अतिथि को एक बार फिर सलामी दी गई. इसके उपरांत 142 आइटीबीपी में अधीनस्थ अधिकारी के रूप में बल की मुख्यधारा में शामिल हो गए.

प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि और अन्य अधिकारियों ने रैंक पहनाया. सेनानी अशोक कुमार ने बताया, कि विगत 5 वर्ष में सीटीसी की ओर से 9695 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देकर बल की मुख्यधारा में शामिल करते हुए देश सेवा में समर्पित किया है.

पढ़ें- CM के सामने ही मंच पर मंत्री-विधायक के बीच नोकझोंक, खाचरियावास ने दी सख्त हिदायत

ये हुए सम्मानित...

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया, जिसमें मोनिका सिंह को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु, उप निरीक्षक वर्षा को बेस्ट कंडक्टर प्रशिक्षु, उप निरीक्षक अंचित को बेस्ट इनडोर प्रशिक्षु ,रवि रंजन को बेस्ट आउटडोर प्रशिक्षु, रजत यादव को बेस्ट इनडोर प्रशिक्षु, अनुपम कुमार को बेस्ट इनड्रिल एवं उप निरीक्षक जीडी प्रतीक सिंह को बेस्ट मार्क्समैन के लिए पुरस्कृत किया गया.

इस दौरान महा निरीक्षक प्रशिक्षण ईश्वर सिंह दोहन, निरीक्षक सीटीसी जसपाल सिंह,उप निरीक्षक प्रशासन संदीप खोसला और आईपीएम जिला पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख सहित अलवर आर्मी से आए वरिष्ठ अधिकारी एवं अभिभावक गण मौजूद रहे.

रामगढ़(अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे के बैरावास में स्थित आइटीबीपी के सेंटर ट्रेनिंग कॉलेज में रविवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय पुलिस महानिदेशक सुरजीत सिंह देशवाल रहे, जिन्होंने परेड की सलामी ली.

आईटीबीपी कैम्प में 31 महिलाओं सहित142 प्रशिक्षारितयों की पासिंग आउट परेड आयोजित

48 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद संस्था में आयोजित 34वें दीक्षांत शपथ ग्रहण समारोह में 31 महिला सहित 142 उपनिरीक्षक शामिल हुए. इन प्रशिक्षुओं ने बल ध्वज के सामने राष्ट्रीय सेवा मेंअपना सर्वस्व समर्पण करने की शपथ ली. समारोह में मुख्य अतिथि देशवाल ने कहा, कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ये हिमवीर दूरस्थ और दुर्गम हिमालय पर्वत भारत चीन सीमा प्रबंधन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ जैसे नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें : SPECIAL : मेवाड़ की बेटी भावना को ओलंपिक टिकट, कहानी सुनकर आपको भी होगा गर्व

समारोह के दौरान आइटीबीपी के नव सैनिकों ने मार्शल आर्ट सहित अपनी शारीरिक दक्षता का लोहा मनवाया. अंत में मुख्य अतिथि को एक बार फिर सलामी दी गई. इसके उपरांत 142 आइटीबीपी में अधीनस्थ अधिकारी के रूप में बल की मुख्यधारा में शामिल हो गए.

प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि और अन्य अधिकारियों ने रैंक पहनाया. सेनानी अशोक कुमार ने बताया, कि विगत 5 वर्ष में सीटीसी की ओर से 9695 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देकर बल की मुख्यधारा में शामिल करते हुए देश सेवा में समर्पित किया है.

पढ़ें- CM के सामने ही मंच पर मंत्री-विधायक के बीच नोकझोंक, खाचरियावास ने दी सख्त हिदायत

ये हुए सम्मानित...

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया, जिसमें मोनिका सिंह को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु, उप निरीक्षक वर्षा को बेस्ट कंडक्टर प्रशिक्षु, उप निरीक्षक अंचित को बेस्ट इनडोर प्रशिक्षु ,रवि रंजन को बेस्ट आउटडोर प्रशिक्षु, रजत यादव को बेस्ट इनडोर प्रशिक्षु, अनुपम कुमार को बेस्ट इनड्रिल एवं उप निरीक्षक जीडी प्रतीक सिंह को बेस्ट मार्क्समैन के लिए पुरस्कृत किया गया.

इस दौरान महा निरीक्षक प्रशिक्षण ईश्वर सिंह दोहन, निरीक्षक सीटीसी जसपाल सिंह,उप निरीक्षक प्रशासन संदीप खोसला और आईपीएम जिला पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख सहित अलवर आर्मी से आए वरिष्ठ अधिकारी एवं अभिभावक गण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.