अलवर. सरिस्का के जंगल क्षेत्र में सोमवार सुबह युवा बाघ ST21 के क्षेत्र में पैंथर ने हिरण का शिकार (Panther Hunted Deer in Sariska) किया. पैंथर ने हिरण का शिकार घाणका एनीकट के पास किया. उसके बाद वह खुले में हिरण का भोजन किया. ये सब नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. माना जाता है कि पैंथर शिकार के बाद अपना भोजन पेड़ या पहाड़ पर लेकर चला जाता है. बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है, जब पैंथर खुले में भोजन करता हो. इस दौरान पैंथर डरा हुआ भी नजर आया. गनीमत ये रही कि इस दौरान युवा बाघ ST21 वहां नहीं पहुंचा था. अगर बाघ वहां होता तो नजारा कुछ और देखने को मिलता.
युवा बाघ ST21 के क्षेत्र में पैंथर ने किया हिरण का शिकार: सरिस्का के नेचर गाइड जस्सी राम ने बताया कि बाघ अपने शिकार को खुले में खाता है, लेकिन पैंथर इस तरह खुले में खाते हुए कभी कबार ही देखे जाते हैं. पैंथर ने पर्यटकों के सामने हिरण का शिकार किया और उसे खाने लग गया. जिस जगह पैंथर ने हिरण का शिकार किया था. वह युवा बाघ ST21 का क्षेत्र है. पैंथर ने डरते हुए हिरण के शिकार को खाया और करीब एक घंटे तक वहीं बैठा रहा.
रोज हो रही बाघों की साइडिंग: सरिस्का में आने वाले पर्यटकों को प्रतिदिन बाघों की साइटिंग हो रही है. बाघों के साथ अब पैंथर की साइटिंग भी सरिस्का में आम हो गई है. इसलिए लगातार यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सुबह और शाम के समय सफारी करने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. प्रतिदिन एक हजार के आसपास पर्यटक जंगल क्षेत्र में सफारी का आनंद लेते हैं. वन्यजीवों को देखकर पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान नजर आती है.
पढ़ें: सरिस्का में टाइगर की साइटिंग से पर्यटक खुश, खींची सेल्फी
दरअसल, सरिस्का बाघ परियोजना में बाघों को शिकार करते हुए पर्यटकों ने खूब देखा है. आए दिन बाघ के शिकार करने के वीडियो फोटो सामने आते हैं, लेकिन पैंथर को खुले में शिकार करते हुए पर्यटको को कभी कबार ही देखने को मिलता है. जब ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला तो पर्यटक काफी खुश नजर आए. पर्यटकों ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद किया. कुछ लोग फोटो लेते हुए तो कुछ वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए.