ETV Bharat / state

अलवर: सरिस्का से खेतों की ओर आए पैंथर के कारण किसानों में दहशत का माहौल

अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में आज सुबह खेतों में रखवाली कर रहे किसान के पास टाइगर पहुंच गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर टाइगर के पगमार्क लिए.

सरिस्का बाघ अभ्यारण्य, alwar news
खेतों में घुसा पैंथर
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 1:57 PM IST

अलवर. जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में बुधवार सुबह खेतों में रखवाली कर रहे किसान के पास टाइगर पहुंच गया. जिससे किसानों की सांसें अटक गई. गनीमत रही कि टाइगर ने किसान की रजाई को पंजे से फाड़ने के बाद वापस नदी में कूद कर जंगल मे चला गया, अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी.

सरिस्का में वन्यजीवों ओर ग्रामीणों में संघर्ष लगातार जारी है. इससे अब तक 4 बाघों की मौत भी हो चुकी है. अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य के अकबरपुर रेंज के नुरपीर गांव में सुबह खेतों में टाइगर आने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया और सरिस्का प्रसासन को मामले की सूचना दी गई.

खेतों में घुसा पैंथर...

मामले की सूचना के बाद सरिस्का के अकबरपुर रेंज के क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी मनोज यादव फॉरेस्ट कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां टाइगर के पगमार्क लिए गए. जिसके बाद टाइगर के वापस जंगल मे चले जाने के पगमार्क मिलने से सरिस्का प्रसासन ओर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें: अगर आप चाहते हैं 'कलेक्टर' साहब आप की शादी में आएं तो ध्यान रखनी होंगी ये बातें

किसान धर्म सिंह ने बताया कि वह खेतों में प्याज की फसल को रखवाली करने के सोया हुआ था. तभी सुबह करीब 4 से 5 बजे टाइगर उसकी चारपाई के पास आ गया और कुछ देर बाद वह नदी में कूद गया. एसीएफ मनोज कुमार यादव ने बताया कि बाघ टेरिटरी की तलाश में पहाड़ी से नीचे उतर कर आया था. उसके बाद वह वापस जिस रास्ते से आया था उधर से ही वापस चला गया है. वहीं टाइगर के पग मार्क ले लिए हैं और किसी तरीके की कोई जनहानि नहीं हुई है. वन क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट जारी रहता है और ट्रैकिंग टीम उनका पीछा भी करती हैं.

गौरतलब है कि कल शाम को डडीकर गांव में पैंथर में अटैक कर दिया था जिसमें 4 ग्रामीण घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सरिस्का में वन्यजीवों और ग्रामीणों के बीच जंग लगातार होती रही है. जिसमें कई टाइगर और पैंथरों को ग्रामीणों के द्वारा मौत के घाट उतारा गया है. सरिस्का में मानवीय दखल वन्यजीवों पर भारी पड़ रहा है.

अलवर. जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में बुधवार सुबह खेतों में रखवाली कर रहे किसान के पास टाइगर पहुंच गया. जिससे किसानों की सांसें अटक गई. गनीमत रही कि टाइगर ने किसान की रजाई को पंजे से फाड़ने के बाद वापस नदी में कूद कर जंगल मे चला गया, अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी.

सरिस्का में वन्यजीवों ओर ग्रामीणों में संघर्ष लगातार जारी है. इससे अब तक 4 बाघों की मौत भी हो चुकी है. अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य के अकबरपुर रेंज के नुरपीर गांव में सुबह खेतों में टाइगर आने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया और सरिस्का प्रसासन को मामले की सूचना दी गई.

खेतों में घुसा पैंथर...

मामले की सूचना के बाद सरिस्का के अकबरपुर रेंज के क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी मनोज यादव फॉरेस्ट कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां टाइगर के पगमार्क लिए गए. जिसके बाद टाइगर के वापस जंगल मे चले जाने के पगमार्क मिलने से सरिस्का प्रसासन ओर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें: अगर आप चाहते हैं 'कलेक्टर' साहब आप की शादी में आएं तो ध्यान रखनी होंगी ये बातें

किसान धर्म सिंह ने बताया कि वह खेतों में प्याज की फसल को रखवाली करने के सोया हुआ था. तभी सुबह करीब 4 से 5 बजे टाइगर उसकी चारपाई के पास आ गया और कुछ देर बाद वह नदी में कूद गया. एसीएफ मनोज कुमार यादव ने बताया कि बाघ टेरिटरी की तलाश में पहाड़ी से नीचे उतर कर आया था. उसके बाद वह वापस जिस रास्ते से आया था उधर से ही वापस चला गया है. वहीं टाइगर के पग मार्क ले लिए हैं और किसी तरीके की कोई जनहानि नहीं हुई है. वन क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट जारी रहता है और ट्रैकिंग टीम उनका पीछा भी करती हैं.

गौरतलब है कि कल शाम को डडीकर गांव में पैंथर में अटैक कर दिया था जिसमें 4 ग्रामीण घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सरिस्का में वन्यजीवों और ग्रामीणों के बीच जंग लगातार होती रही है. जिसमें कई टाइगर और पैंथरों को ग्रामीणों के द्वारा मौत के घाट उतारा गया है. सरिस्का में मानवीय दखल वन्यजीवों पर भारी पड़ रहा है.

Intro:एंकर....अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारणय में आज सुबह खेतो में रखवाली कर रहे किसानों के पास टाइगर पहुच गया जिससे किसानों की सांसें अटक गई ।गनीमत यह रही कि टाइगर ने किसान की रजाई को पंजे से फाड़ने के बाद वह वापिस नदी में कुद कर जंगल मे चला गया अन्यथा आज टाइगर किसान को मौत के घाट उतार सकता था। सरिस्का में वन्यजीवों ओर ग्रामीणों में संघर्ष लगातार जारी है। इससे अबतक 4 बाघो की मौत भी हो चुकी है।Body:अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारणय के अकबरपुर रेंज के नुरपीर गांव में सुबह खेतो में टाइगर आने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया और सरिस्का प्रसासन को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद सरिस्का के अकबरपुर रेंज के क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी मनोज यादव फारेस्ट कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे ओर टाइगर के पगमार्क लिया। इसके बाद टाइगर के वापिस जंगल मे चले जाने के पगमार्क मिलने से सरिस्का प्रसासन ओर ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है।
किसान धर्मसिंह ने बताया कि वह खेतो में प्याज की फसल को रखवाली करने के सोया हुआ था तभी सुबह करीब 4-5 बजे टाइगर उसकी चारपाई के पास आ गया और कुछ देर बाद वह नदी में कूद गया। इसकये बाद ग्रामीणों को सूचना दी तब ग्रामीण मौके पर पहुँचे ओर सरिस्का प्रसासन को सूचना दी गई।
अकबरपुर रेंज के एसीएफ मनोज कुमार यादव ने बताया कि नूरपुर गांव के पास टाइगर st4 ओर एसटी 2 का मेल कब्ज अब बड़ा हो गया है और वह टेरिटरी की तलाश में पहाड़ी से नीचे उतर कर आया था ।उसके बाद वह वापस जिस रास्ते से आया था उधर से ही वापस चला गया है टाइगर के पग मार्क ले लिए हैं और किसी तरीके की कोई जनहानि नहीं हुई है वन क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट जारी रहता है और ट्रैकिंग टीम उनका पीछा भी करती हैं।
Conclusion:गौरतलब है कि कल शाम को डडीकर गांव में पैंथर में अटैक कर दिया था जिसमें 4 ग्रामीण घायल हो गए थे जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है ।सरिस्का में वन्यजीवों और ग्रामीणों के बीच जंग लगातार होती रही है ।जिसमें कई टाइगर और पैंथरों को ग्रामीणों के द्वारा मौत के घाट उतारा गया है। सरिस्का में मानवीय दखल वन्यजीवों पर भारी पड़ रहा है।
बाईट..मनोज कुमार यादव...एसीएफ
बाईट...धर्मसिंह.. किसान और ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.