अलवर. जिले में टहला थाना इलाके के गांव सकट के पास रतनपुरा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर घायल हो गया. जिसे रामगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां युवक की हालत गंभीर होने के चलते अलवर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों की मौजूदगी में पुलिस की ओर से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द किर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.
कोतवाली थाने के एएसआई बनवारी लाल शर्मा ने बताया 18 वर्षीय नरेंद्र योगी पुत्र राम अवतार निवासी टोडी-निमला थाना टहला दोपहर में बाइक से सामान लाने राजगढ़ जा रहा था. रास्ते में सकट रतनपुरा रोड पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और भाग निकला.
पढ़ें: जोधपुर: संत की हत्या को लेकर नामजद मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे में बाइक सवार नरेंद्र उछलकर दूर जा गिरा. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे राजगढ़ सीएससी में भर्ती करवाया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते उसे अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस की ओर से वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.