बानसूर (अलवर). बानसून में कड़बी के ढेर में आग लगने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा 4-5 बच्चों के साथ घर से बाहर खेल रहा था. खेत में कड़बी का ढेर लगा हुआ था. लुका छुपी के दौरान बच्चे कड़बी के ढेर में छुप गए तभी उसमें आग लग गई.
परिजनों ने जैसे ही कड़बी के ढेर में आग लगी देखा वे मौके पर पहुंचे और बच्चों को वहां से बाहर निकाला. आग में तब तक दो बच्चे झुलस गए जबकि एक बच्चा आशीष वह कड़बी के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चे के शव को बानसुर हॉस्पिटल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
मौसी के शादी में आया था मासूम
बता दें कि मृतक बच्चा अपने नाना के घर मम्मी-पापा के साथ आया था. आने वाली 11 दिसंबर को बच्चे की मौसी की शादी है. शादी से पहले ही घर में मातम छा गया. मृतक बच्चा हरियाणा के गांव देवली का था.
यह भी पढ़ें. पिता की मौत के सदमे में अधिवक्ता ने की खुदकुशी, चंबल नदी में कूदकर दे दी जान
बच्चे के नाना बाबू लाल बावरिया ने बताया कि मेरा नवासा तीन से चार बच्चों के साथ खेत में खेल रहा था और खेलते-खेलते कड़बी के ढेर के पास पहुंच गए और कड़वी के ढेर के ऊपर से हाई वोल्टेज उच्च क्षमता वाली 11000 विद्युत लाइन गुजर रही थी. अचानक तार आपस में टकराने पर आग के चिंगारी नीचे कड़बी पर आकर गिर गईं और अचानक से आग लग गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.