अलवर. गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में तीन चक्रीय सुरक्षा घेरे में कार्यक्रम होगा. तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को प्रशासनिक अधिरकारी स्टेडियम पहुंचे थे. पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व बाजार सहित सभी जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पुलिसक्रमी जिले में आने-जाने वाले वाहनों की जांच के साथ कैमरों की मदद से 24 घंटे लोगों पर नजर रख रहे हैं.
उद्योग मंत्री करेंगी ध्वजारोहण : नगर विकास न्यास सचिव जितेंद्र नरूका ने बताया कि गुरुवार को सुबह 9 बजे उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगी. इसके बाद राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा. अलवर जिले की सीमा हरियाणा, उत्तर प्रदेश से लगती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासे इंतजाम किए गए हैं. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नवीन यादव, यूआईटी सचिव जितेंद्र नरूका, एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरूका, पर्यटन विभाग अधिकारी टीना यादव सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेडियम में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
जितेंद्र नरूका ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की ओर से निगरानी रखी जा रही है. स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से 132 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनसे स्टेडियम और उसके आसपास की निगरानी की जा रही है. पुलिस की ओर से परेड को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
ये रहेगा कार्यक्रम : उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शहीद की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करेंगी. साथ ही सर्वश्रेष्ठ और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मंत्री शकुंतला रावत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि लोग इस राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं.
पढ़ें. Police Medals on Republic Day 2023: राजस्थान के 2 पुलिसकर्मी को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस मेडल
उन्होंने बताया कि अलवर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर स्थाई चेक पोस्ट बनाए गए हैं. सभी प्रमुख सड़क मार्गों पर पुलिस बल तैनात है. आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल चल रही है. संदिग्ध लोगों पर पुलिस नजर रख रही है. अलवर जिला सीमावर्ती जिला है, इसलिए पुलिस के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. अलवर-दिल्ली रेल मार्ग सीधा जैसलमेर स्थित पाकिस्तान सीमा से जुड़ा हुआ है, इसलिए रेलमार्ग पर भी खास चौकसी बरती जा रही है. रेलवे सुरक्षा बल में जीआरपी की तरफ से ट्रेनों को चेक करने के साथ ही कई इंतजाम किए गए हैं.