रामगढ़ (अलवर). कस्बे के निकटतम गांव निवाली में घटिया क्वॉलिटी से हो रहे निर्माण कार्य की जांच के लिए मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव, अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी अकबर खां, सहायक अभियंता रमसा असलूप खान, कनिष्ठ अभियंता मीठालाल की टीम ने राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक सुखराम को निर्देश दिए की निर्माण कार्य के लिए उच्च क्वालिटी की बजरी मंगवाई जाए और निर्धारित वजन एवं क्वालिटी के जंगले और दरवाजे लगवाए जाएं. इसके अलावा SMC की नवीन कार्यकारिणी गठीत की जाए जिसमें वर्तमान विधायक के 2 प्रतिनिधी और गांव के जागरुक लोगों को कमेटी में शामिल कर उनकी देखरेख में निर्माण कार्य उच्च क्वालिटी का कराया जाए. जिससे किसी को भी किसी तरह की आपत्ति ना हो.
इस बारे में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी जगदीश जाटव ने बताया कि इस निर्माण कार्य की दूसरी किश्त देरी से मिलने के कारण विलम्ब हो रहा था. इसमें प्रधानाध्यापक/सचिव को नोटिस दे स्पष्टिकरण मांगा जाएगा, कि जब 105 किलो वजनी जंगले बनने दिए गए हैं, तो 40 किलो वजनी जंगले क्यों बनवाकर लगवाए गए.
पढ़ें- अलवर: कोरोना काल में वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षकों ने दिया धरना
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खान की ओर से शनिवार को शाला में हो रहे निर्माण कार्यों को रुकवा दिया गया था. उसके बावजूद भी शाला में रविवार को दोबारा से निर्माण कार्य किया गया. जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को शिकायत की तो अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शाला में हो रहे कार्य को तुरंत बंद कराया.