अलवर. अलवर-मथुरा रोड पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे की तरफ से अलवर-मथुरा रूट पर नई ट्रेन शुरू की गई है. सोमवार से ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने अलवर जंक्शन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन जयपुर से मथुरा के बीच गांधी नगर, जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रामगढ़, गोविंदगढ़, ब्रिजनगर, बेदम, डीग, गोवर्धन और भूतेश्वर स्टेशनों पर रूकेगी.
अलवर-मथुरा रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों की संख्या कम है. ऐसे में लंबे समय से इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग उठ रही थी, जिसको देखते हुए रेलवे ने बाड़मेर से जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन का मथुरा तक विस्तार किया है. यह ट्रेन बाड़मेर से मथुरा तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-जयपुर ट्रेन को सोमवार की सुबह अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने अलवर जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बाड़मेर से रात 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.15 बजे मथुरा पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 20490 मथुरा से बाड़मेर के लिए 14 नवंबर से हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दोपहर 3.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.
पढ़ें- कोहरे के चलते ट्रेन संचालन में नहीं आएगी बाधा, उत्तर पश्चिम रेलवे ने किए विशेष इंतजाम
सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से मथुरा की तरफ आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि बड़ी संख्या में लोग रोजगार व काम धंधे के लिए मथुरा व आसपास क्षेत्र में आते-जाते हैं. साथ ही मथुरा वृंदावन भगवान कृष्ण की भूमि है. इसलिए बड़ी संख्या में हर महीने लाखों श्रद्धालु गोवर्धन, मथुरा, वृंदावन सहित आसपास के मंदिर में पर्यटन स्थलों पर भी घूमने के लिए जाते हैं. इसके अलावा सुबह और शाम के समय जयपुर के लिए भी लोगों को ट्रेन मिल सकेगी.
बता दें, अलवर-मथुरा रेल मार्ग (alwar mathura train route) पर बाड़मेर-मथुरा ट्रेन के चलाने से 3 ट्रेनों के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है. इसमें गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-बीकानेर 14 नवंबर से प्रयागराज से अलवर स्टेशन पर सुबह 9.50 बजे आने के बजाए सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी और 9.33 बजे रवाना होगी. इसी तरह यह ट्रेन बांदीकुई और दौसा स्टेशन पर अपने पुराने समय से थोड़ा पहले पहुंचेगी. जयपुर-बीकानेर के बीच यह ट्रेन अपने पुराने समय पर चलेगी.
इसी तरह से गाड़ी संख्या 14726 मथुरा-भिवानी एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर से मथुरा से निर्धारित समय दोपहर 1.35 के स्थान पर दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी. इसके अलावा भी कई तरह के बदलाव ट्रेनों में किए गए हैं. अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा आने वाले दिनों में कई ट्रेनों में भी विस्तार करते हुए अलवर रूट पर उन ट्रेनों को चलाया जाएगा. इससे अलवर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.