बहरोड़ (अलवर). नीमराणा पुलिस ने देर रात कस्बे में मध्य से नो एन्ट्री में गुजरने वाले 5 वाहनों को जब्त किया है. नीमराणा कस्बे में दीपावली के त्योहार को देखते हुए आम रास्ते पर हो रखे अतिक्रमणों को भी हटाया. थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के आदेश पर दीपावली के त्योहार को देखते हुए आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देर शाम कस्बे का निरीक्षण किया गया.
जिसमें मुख्य मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही दुकानदारों और रेहड़ी वालों को सख्त आदेश दिया कि आए दिन लगने वाले जाम से परेशान हो रहे आम आदमी की परेशानी को ध्यान में रखते हुए अपनी रेहड़ी और दुकानों के सामान को रास्ते पर नहीं रखें. जिससे कि रोड से आमजन आराम से गुजर सकें.
यह भी पढ़ें- लक्ष्मणगढ़ एसडीएम ने किया निरीक्षण, गोविंदगढ़ तहसील भवन पर सुबह 10 बजे भी लटका मिला ताला
साथ ही कहा कि अगर दुबारा से सामान बाहर सड़क पर पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. नीमराणा पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों और रेहड़ी संचालको में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान नो एंट्री में आए 5 वाहनों को जब्त किया गया. थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के आदेश पर दीपावली के त्योहार को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है. जिसके तहत देर शाम कस्बे का निरीक्षण किया. जिसमें मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाए गए. साथ ही दुकानदारों और रेहड़ी वालों को सख्त आदेश दिए कि रेहड़ी और दुकानदार अपने सामान को रास्ते में नहीं रखें.