अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के समर्थन में ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. पंकज गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को शांतिपूर्वक राष्ट्रीय सुरक्षा मार्च निकाला गया.
इस दौरान संयोजक डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा मार्च प्रत्येक तहसील स्तर पर निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) का हम समर्थन करते हैं.
साथ ही कहा कि नागरिकता संशोधन कानून हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की रोजी-रोटी पर कोई असर नहीं डालता है. इससे किसी की भी नागरिकता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, यह केवल समझने की जरूरत है. पंकज गुप्ता ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस एक्ट को लेकर हंगामा करने और भड़काने का काम कर रहे हैं.
पंकज ने कहा कि कुछ लोग प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में पंकज ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को रोकने के साथ ही आपस में भाईचारा बनाए रखें और देश में शांति बनाए रखने की अपील की.