मालाखेड़ा (अलवर). जिले के मालाखेड़ा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें भाग लेने के लिए राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान भी मालाखेड़ा पहुंचे. जहां उनका सर्व समाज की तरफ से अभिनंदन किया गया. सम्मानित पहलवानों ने विभिन्न आयु व वेट वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते हैं.
पढ़ें: प्रदेश के सभी 200 विधायकों की होगी कोरोना जांच, CM गहलोत ने दिए निर्देश
चूरू के अमित पूनिया (17), हिसार के मनजीत (19) आयु वर्ग में और गणेश्वर के लोकेश गुर्जर ने 65 किलो वर्ग में, बीकानेर के परमेश्वर पूनिया ने 80 किलो वेट में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर राजस्थान और हरियाणा का नाम रोशन किया है. पूर्व प्रधान शिव लाल गुर्जर ने बताया कि कुश्ती ग्रामीण परिवेश से जुड़ी हुई है. पहले गांवों में कुश्ती का क्रेज काफी ज्यादा था. अब उसमें कमी आई है लेकिन अभी भी युवा कुश्ती की तरफ जा रहे हैं.
नागौर में चिकित्साकर्मियों का सम्मान
नागौर के डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों के साथ ही 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी भी कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में भागीदारी निभा रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं का बुधवार को 108 एम्बुलेंस के रीजनल मैनेजर ने सम्मान किया. साथ ही उनकी समस्याएं सुन उसे दूर करने का भरोसा दिलाया. 108 एम्बुलेंस के नागौर जिला प्रबंधक राजेश पाटनी का कहना है कि जिले में 31 लोकेशन पर 108 एम्बुलेंस और 23 लोकेशन पर 104 एम्बुलेंस सेवा दे रही है. जिलेभर में दोनों एम्बुलेंस पर करीब 180 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा दे रहे हैं.