बहरोड़ (अलवर). हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का एक्सीडेंट हो गया. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर शाहजहांपुर के पास नारायण बेनीवाल की गाड़ी की पिकअप से टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में नारायण बेनीवाल और उनके साथी प्रदीप कुमार घायल हो गए. दोनों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज जारी है.
बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि फोन के जरिए उनको सूचना मिली थी कि खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. नारायण बेनीवाल के सिर और पैर में चोटें आई हैं. नारायण बेनीवाल शाहजहांपुर से खाना खाकर वापस धरना स्थल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने एनडीए छोड़कर समझदारी भरा निर्णय किया है: रामपाल जाट
बता दें कि शनिवार को हनुमान बेनीवाल ने कृषि कानून के विरोध में एनडीए से अलग होने का एलान किया था. हनुमान बेनीवाल की आरएलपी का राजस्थान में भाजपा के साथ गठबंधन था. दोनों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़े थे. पिछले काफी दिनों से बेनीवाल अलग-अलग मंचों पर केंद्र की मोदी सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे.