बानसूर (अलवर). सेवा ही संगठन के तहत जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से बानसूर सीएचसी के चिकित्सकों को चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं. बीजेपी प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह यादव ने सांसद की ओर से भेजे गए चिकित्सा उपकरणों को बानसूर सीएचसी को सुपुर्द किया है.
बानसूर सीएचसी में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से झूझना न पड़े, इसके लिए जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निजी सचिव दलपत सिंह ने बानसूर सीएचसी के हालातों और मरीजों की जानकारी ली. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने कहा कि जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने कोटे से बानसूर विधानसभा की जनता को किसी भी प्रकार की कोरोना काल में परेशानी का सामना न करना पडे, इसके लिए कोविड उपकरण भेजे हैं. सांसद के परिवार में दुखद घटना होने पर उन्होंने भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव को भेजा है.
गौरतलब है कि बानसूर विधानसभा के पांचों बीजेपी मंडल अध्यक्षों को मास्क सैनिटाइजर सहित इम्यूनिटी पावर बढ़ाने वाला काढ़ा और मल्टी विटामिन की टैबलेट दी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया. बानसूर पुलिस थाने पर भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया.
रींगस सीएचसी में माता-पिता की स्मृति में भामाशाह ने लगवाई टिन शेड व कुर्सियां
सीकर जिले के रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनाए गए नवनिर्मित ट्राॅमा सेंटर भवन के समीप भामाशाह पंकज गर्ग और नीरज गर्ग ने माता-पिता की पुण्य स्मृति में टीन शेड का निर्माण करवाया गया. जिसका उद्घाटन शुक्रवार को पुत्रियां माही और राशि गर्ग ने फीता काट कर किया.