रामगढ़ (अलवर). जिले के खेरली कस्बे में सांसद रंजीता कोली ने राजकीय रेफरल अस्पताल का निरक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में आधे से ज्यादा डॉक्टर और स्टाफ मौजूद नहीं मिले. जिसपर सांसद ने बीसीएमएचओ को फटकार लगाई.
सांसद ने बीसीएमएचओ से अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही डॉक्टर और स्टाफ के बारे में बीसीएमएचओ संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सके, जिसपर सांसद ने नाराजगी जताई.
सांसद ने बताया कि अस्पताल परिसर में आधे से ज्यादा स्टाफ गायब मिले. वहीं, दूसरी ओर महिला नर्सिंग वार्ड भी खाली मिला. उन्होंने बीसीएमएचओ को सीएमएचओ से बात करके अनुपस्थित मिले नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
अलवर में डरावनी तस्वीर आई सामने, गांव में तेजी से फैलते संक्रमण के बाद भी नहीं सुधार रहे लोग, सोशल डिस्टनसिंग की उड़ रही धज्जियां
शहरी क्षेत्र के बाद अब कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में भी बेकाबू हो चुका है. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र से एक डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं. गांव में खुलेआम लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.