बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव भूपसेडा में महिला की हत्या के मामले (Bansur Woman Murder Case) को लेकर 124 घंटे बीत जाने के बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सहमति बन गई है. जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से इस मामले को लेकर 45 दिन का समय मांगा है. जल्दी ही मामले से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया गया है.
बानसूर के गांव भूपसेडा में महिला के हत्या के प्रकरण में पांच दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन में अलवर सांसद बाबा बालकनाथ और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी बानसूर के गांव भूपसेडा (MP Balak Nath and Rajyavardhan Rathore joined the protest in Bansur) पहुंचे. अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी जानकारी पर भूपसेडा गांव गईं. इस दौरान अलवर सांसद बाबा बालकनाथ के नेतृत्व में ग्रामीणों की एक कमेटी बनाई गई ओर कमेटी ने अलवर जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मामले का जल्द खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
इस पर ग्रामीण तथा जिला प्रशासन के बीच सहमति बन गई और जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से मामले का खुलासा करने के लिए 45 दिन का समय लिया. समझाइश के बाद परिजन तथा ग्रामीण सहमत हो गए. वहीं धरना-प्रदर्शन को लेकर अलवर सांसद बाबा बालकनाथ तथा जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान सहित अलवर जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.
जिले के बानसूर क्षेत्र में आये दिन लूट, फायरिंग, दुष्कर्म, हत्या के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल हो रही है. इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार से जनता आने वाले समय में लेगी. इस मौके पर गांव भूपसेडा में कल से शुरू हुए आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों को पानी पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. इस दौरान अलवर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा, बानसूर डीएसपी मृत्युंजय शर्मा सहित तीन थानों का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.
ये रहा घटनाक्रम
बानसूर के गांव भूपसेडा की महिला 17 जनवरी को घर के बाहर से लापता हो गई थी. 8 फरवरी को सरिस्का के जंगलों में महिला का हाथ-पैर कटा शव मिला था. गुस्साए ग्रामीण 9 फरवरी से 13 फरवरी की देर शाम तक प्रदर्शन करते रहे. महिला के हत्यारों को पकड़ने की मांग की जा रही थी. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश भाजपा महामंत्री महेंद्र यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घोर निंदा की थी.