ETV Bharat / state

शर्मनाक...अलवर में बंदर को पहले डंडे से पीटा फिर रस्सी से बांधकर जलाया - monkey tied with a rope beaten

अलवर में शनिवार सुबह मंदिर के पास एक बंदर घायल हालत (monkey tied with a rope beaten) में मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर परिषद और वन विभाग की टीम को दी. बंदर का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Monkey burnt in Alwar
अलवर में बेजुबान को रस्सी से बांधकर जलाया
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 5:38 PM IST

अलवर में बंदर को रस्सी से बांधकर जलाया गया

अलवर. शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शहर स्थित दयानंद नगर में एक बंदर को पीटने और रस्सी से बांधकर जलाने का मामला सामने आया है. शनिवार सुबह मंदिर पहुंची महिलाओं को घायल अवस्था में बंदर पड़ा हुआ मिला. इस पर मामले की सूचना नगर परिषद प्रशासन को दी, लेकिन घंटों तक जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है.

पढ़ें: Reality Check: निगम प्रशासन का अमानवीय चेहरा, 10 दिन से पिंजरे में कैद सैकड़ों बंदर

स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन: इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ किया गया है. इसमें असामाजिक तत्व का हाथ है. इस संबंध में प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए. हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. वहीं, विरोध बढ़ता देख जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.

पढ़ें: बेजुबान बंदर का किया अंतिम संस्कार, मानवता की पेश की मिसाल

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग: स्थानीय लोगों ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की. साथ ही पुलिस को लिखित शिकायत दी. इस दौरान पुलिस ने कहा, आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है. घटना कैसे हुई और किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, कुछ देर बाद नगर परिषद और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल बंदर को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

अलवर में बंदर को रस्सी से बांधकर जलाया गया

अलवर. शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शहर स्थित दयानंद नगर में एक बंदर को पीटने और रस्सी से बांधकर जलाने का मामला सामने आया है. शनिवार सुबह मंदिर पहुंची महिलाओं को घायल अवस्था में बंदर पड़ा हुआ मिला. इस पर मामले की सूचना नगर परिषद प्रशासन को दी, लेकिन घंटों तक जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है.

पढ़ें: Reality Check: निगम प्रशासन का अमानवीय चेहरा, 10 दिन से पिंजरे में कैद सैकड़ों बंदर

स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन: इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ किया गया है. इसमें असामाजिक तत्व का हाथ है. इस संबंध में प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए. हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. वहीं, विरोध बढ़ता देख जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.

पढ़ें: बेजुबान बंदर का किया अंतिम संस्कार, मानवता की पेश की मिसाल

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग: स्थानीय लोगों ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की. साथ ही पुलिस को लिखित शिकायत दी. इस दौरान पुलिस ने कहा, आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है. घटना कैसे हुई और किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, कुछ देर बाद नगर परिषद और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल बंदर को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jan 28, 2023, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.