अलवर. शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शहर स्थित दयानंद नगर में एक बंदर को पीटने और रस्सी से बांधकर जलाने का मामला सामने आया है. शनिवार सुबह मंदिर पहुंची महिलाओं को घायल अवस्था में बंदर पड़ा हुआ मिला. इस पर मामले की सूचना नगर परिषद प्रशासन को दी, लेकिन घंटों तक जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है.
पढ़ें: Reality Check: निगम प्रशासन का अमानवीय चेहरा, 10 दिन से पिंजरे में कैद सैकड़ों बंदर
स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन: इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ किया गया है. इसमें असामाजिक तत्व का हाथ है. इस संबंध में प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए. हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. वहीं, विरोध बढ़ता देख जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.
पढ़ें: बेजुबान बंदर का किया अंतिम संस्कार, मानवता की पेश की मिसाल
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग: स्थानीय लोगों ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की. साथ ही पुलिस को लिखित शिकायत दी. इस दौरान पुलिस ने कहा, आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है. घटना कैसे हुई और किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, कुछ देर बाद नगर परिषद और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल बंदर को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.