बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराना पंचायत समिति सभागार में बुधवार को मुंडावर विधायक मनजीत चौधरी ने कोरोना को लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मरीजों को लेकर उनकी देखभाल को विशेष रूप से ध्यान में रखने के निर्देश दिए.
उन्होंने चिकित्सा विभाग की उपखंड स्तरीय हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. विधायक ने कहा कि उपखंड स्तरीय चिकित्सा विभाग के हेल्पलाइन से जवाब संतोषजनक मिला इसलिए विधायक ने शाहजहांपुर नीमराना बीसीएमओ डॉक्टर गजराज सिंह को निर्देशित किया. उन्होंने व्यवस्थाओं को अच्छे तरीके से चलाने और हेल्पलाइनक पर किसी लोकल अधिकारी को बैठाए जाने के लिए कहा.
ये भी पढ़े: राजस्थान से जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल्स में यूके स्ट्रेन की पुष्टि: डॉ. रघु शर्मा
उन्होंने बीसीएम डॉक्टर गजराज सिंह से ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. डॉक्टर ने ऑक्सीजन की पूर्ति होना बताया गया इस दौरान मीटिंग में नीमराना उपखंड अधिकारी योगेश देवल तहसीलदार राजेंद्र मोहन कार्यवाहक विकास अधिकारी राजेश पवार, महिला और बाल विकास अधिकारी मोनिका सियाग, जलदाय विभाग अधिकारी खेम सिंह और पंचायत प्रसार अधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे.