ETV Bharat / state

लाठीचार्ज के बाद विधायक संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - Rajasthan Hindi News

अलवर में बुधवार को जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally in Alwar) के बाद बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज में विधायक संजय शर्मा को भी चोटें आई थीं. गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के विरोध भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर हंगामा किया.

MLA Sanjay Sharma admitted in ICU
विधायक संजय शर्मा लाठीचार्ज में घायल
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 9:58 PM IST

विधायक संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी

अलवर. शहर विधायक संजय शर्मा को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. जन आक्रोश रैली के बाद हुए लाठीचार्ज में शहर विधायक के कमर व शरीर में चोटें आईं थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए गुरुवार सुबह उनके घर गई थी. इस दौरान परेशानी होने पर विधायक को तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं, इस घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अलवर के नंगली सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया.

बुधवार को जन आक्रोश रैली के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई थी. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें शहर विधायक संजय शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व कुछ पत्रकारों को गंभीर चोटें आई थीं. इस मामले में शहर विधायक संजय शर्मा की बिगड़ती हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया है. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विधायक का इलाज कर रहे हैं.

पढे़ें. जनाक्रोश रैली के बाद ज्ञापन देने जा रहे BJP विधायक और नेताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान ने बताया कि विधायक संजय शर्मा को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया है. उनके शरीर में कई जगह पर गंभीर चोटें आई हैं. ऐसे में एमआरआई, एक्सरे, सीटी स्कैन सहित सभी जरूरी जांचें करवाई जा रही हैं. उनका बीपी लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा चलने में परेशानी भी हो रही है. साथ ही उन्हें कई अन्य तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. बुधवार को भी वो इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

भाजपा ने किया प्रदर्शन : घटना के विरोध में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने अलवर के नगली सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि पुलिस ने योजना बनाकर लाठीचार्ज की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने इस घटना को गलत बताया. इस घटना को लेकर सांसद बाबा बालक नाथ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात की और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि सांसद व भाजपा के नेताओं ने एसपी ग्रामीण और कुछ पुलिस अधिकारियों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और जांच शुरू हो चुकी है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को एक पत्र लिखा गया है.

विधायक संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी

अलवर. शहर विधायक संजय शर्मा को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. जन आक्रोश रैली के बाद हुए लाठीचार्ज में शहर विधायक के कमर व शरीर में चोटें आईं थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए गुरुवार सुबह उनके घर गई थी. इस दौरान परेशानी होने पर विधायक को तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं, इस घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अलवर के नंगली सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया.

बुधवार को जन आक्रोश रैली के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई थी. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें शहर विधायक संजय शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व कुछ पत्रकारों को गंभीर चोटें आई थीं. इस मामले में शहर विधायक संजय शर्मा की बिगड़ती हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया है. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विधायक का इलाज कर रहे हैं.

पढे़ें. जनाक्रोश रैली के बाद ज्ञापन देने जा रहे BJP विधायक और नेताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान ने बताया कि विधायक संजय शर्मा को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया है. उनके शरीर में कई जगह पर गंभीर चोटें आई हैं. ऐसे में एमआरआई, एक्सरे, सीटी स्कैन सहित सभी जरूरी जांचें करवाई जा रही हैं. उनका बीपी लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा चलने में परेशानी भी हो रही है. साथ ही उन्हें कई अन्य तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. बुधवार को भी वो इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

भाजपा ने किया प्रदर्शन : घटना के विरोध में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने अलवर के नगली सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि पुलिस ने योजना बनाकर लाठीचार्ज की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने इस घटना को गलत बताया. इस घटना को लेकर सांसद बाबा बालक नाथ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात की और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि सांसद व भाजपा के नेताओं ने एसपी ग्रामीण और कुछ पुलिस अधिकारियों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और जांच शुरू हो चुकी है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को एक पत्र लिखा गया है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.