अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में मंगलवार को लापता व्यापारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सोमवार को व्यापारी घर से बैंक जाने के लिए निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस की मानें तो व्यापारी हवाला के पैसे का काम करता था. ऐसे में प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है.
शाम को निकला, रात तक नहीं लौटा : एसएचओ नेकीराम ने बताया कि अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के विजयनगर मैदान के पास मंगलवार सुबह कच्ची बस्ती क्षेत्र में एक व्यपारी का शव मिला है. शव की पहचान स्कीम 10 निवासी अभिषेक गोयल (40) के रूप में हुई है, जो सोमवार शाम करीब 4 बजे से लापता था. अभिषेक सोमवार शाम 4 बजे घर से बैंक जाने का कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा. रात 8 बजे तक परिजनों ने अभिषेक की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पढ़ें. Murder Case in Bhilwara: भीलवाड़ा में व्यापारी की हत्या, व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त
परिजनों ने की शव की शिनाख्त : एसएचओ ने बताया कि मंगलवार सुबह विजयनगर मैदान के पास कच्ची बस्ती क्षेत्र की तरफ अभिषेक गोयल का शव पड़ा हुआ मिला. लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान की. इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करावाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
हवाला कारोबारी होने की आशंका : परिजनों ने बताया कि अभिषेक ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम करता था. उसके दो भाई हैं, जो दिल्ली और लद्दाख में व्यापार करते हैं. अभिषेक गोयल का एक बेटा है. शुरुआती जांच पड़ताल में कई अन्य तथ्य भी सामने आ रहे हैं. पुलिस के अनुसार अभिषेक गोयल हवाला के पैसे का काम भी करता था. उस पर लोगों का पैसा बकाया चल रहा था, जिसके चलते अभिषेक परेशान रहता था. फिलहाल मौत के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.