भिवाड़ी (अलवर). जिले में 9 महीने बाद एक बार फिर से 50 हजार की मासिक रंगदारी मांगे जाने व फायरिंग कर 1.25 लाख रुपए लूट की घटना सामने आई है. 6 बदमाशों ने रविवार देर रात भिवाड़ी में नायगांव के शराब ठेका कर्मचारियों के साथ फायरिंग व मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम (Miscreants assaulting and firing liquor contract employees) दिया. मारपीट में घायलों दोनों कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शराब ठेका कर्मचारी देवकरण ने बताया कि वह व उसका साथी ध्रुव रात 9 बजे शराब ठेका बंद कर अंदर बैठकर खाना खा रहे थे. तभी बाहर से अज्ञात बदमाशों ने जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया और दरवाजा खोलते ही अंदर घुसकर मारपीट शुरू कर दी. बाहर गाड़ी के पास खड़े एक युवक ने फायरिंग की व उनके पास आए एक युवक ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी एवं पास में ही गल्ले में रखे 1.25 लाख रुपए ले लिए.
पढ़े:Firing in Behror hotel: बहरोड़ में बदमाशों ने की होटल पर फायरिंग, कुछ दिनों पहले ही दी थी धमकी
उन्होंने बताया बदमाशों ने उनके साथ लाठी व सरियों से जमकर मारपीट की एवं उनके हाथ-पैर तोड़कर चले गए. बदमाशों ने कर्मचारियों को कहा अपने ठेके के मालिक से कह देना कि हर महीने 50 हजार रुपए मासिक उसे पहुंचा दें. वरना अगली बार उन्हें गोली से मार देगा. भोगीपुर तावडू हरियाणा निवासी मिंटू की ओर से मिलकपुर भिवाड़ी के रहने वाले दीपक दायमा उर्फ बल्ली व आसिफ पुत्र युसूफ खान के खिलाफ लूट व मारपीट कर हाथ पैर तोड़ने का मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही कहा है कि 22 अप्रैल को सूरज सिनेमा के पास स्थित शराब ठेके से 70 हजार की लूट भी इन्हीं लोगों की ओर से की गई थी, जिसका मामला थाने में दर्ज है. भिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने पूरे मामले को दो पक्षों के बीच रंजिश का बताया है.