बहरोड़ (अलवर). आपसी रंजिश में बदमाशों ने नीमराणा के माजरी पुलिस चौकी के पास व्यापारी पर फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोके से फरार हो गए. घायल व्यापारी अन्नू यादव माजरी खुर्द का रहने वाला है. फायरिंग की सूचना लगते ही माजरी पुलिस चौकी से जाप्ता मोके पर पहुंचा. घायल युवक को इलाज के लिए नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
मामले की सूचना मिलते ही नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह शेखावत और थाना प्रभारी जितेंद्र नावरिया मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे जहां पर घायल व्यापारी से जानकारी ली. फायरिंग की घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. पुलिस चौकी के पास व्यापारी पर फायरिंग की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
पढ़ें. आरोपी को पकड़ने गए पुलिस जवान की चोर ने उंगली चबाई, अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूर बदमाश वारदात को अंजाम दे सकते हैं तो फिर और क्या कहा जा सकता है. करीब सात साल पहले भी इसी माजरी पुलिस चौकी पर बदमाशों ने चौकी के बाहर सो रहे दो पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी. दो पुलिस कर्मियों की हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश ने हिला कर रख दिया था.