अलवर. भिवाड़ी में एक बार फिर से इंसानियत शर्मसार हुई है. एक वहशी दरिंदे ने एक नाबालिग मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म किया. पीड़िता को लहूलुहान स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी घर में पानी पीने के बहाने घुसा और उसकी बड़ी बहन को पानी लेने भेज दिया. जिससे घर में अकेली पाकर दरिंदे ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की सूचना जैसे ही पीड़िता की मां को मिली अपने काम को छोड़कर दौड़ती हुई घर पहुंची.
पीड़िता की मां ने यूआईटी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मासूम की हालत नाजुक है. पीड़ित पुलिस की कार्यवाही से भी संतुष्ट नहीं है. वही पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया मामला दो दिन पहले का है जिसमें पुलिस जांच में जुटी हुई है और पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है.