अलवर. जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला (Gangrape Case in Alwar) सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर चार युवकों के सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. आरोपी पीड़िता के जान पहचान के ही बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र में 19 अप्रैल को चार युवकों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद 20 अप्रैल को देर रात को पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी आप-बीती सुनाई. जिसके बाद परिजन ने चारों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. आज पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा. प्रकरण की जांच बानसूर सीओ मृत्यंजय मिश्रा कर रहे हैं.
पढ़ें-जोधपुर: क्लासमेट ने किशोरी संग किया रेप, मामला दर्ज
वहीं, मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह मामला दुष्कर्म का है. पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस के अधिकारी जानकारी देने से अभी बच रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.