ETV Bharat / state

New Districts in Rajasthan : मंत्री टीकाराम जूली ने कहा- प्रदेश में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, गहलोत ने लिए बेहतर फैसले - ईस्टर्न कैनाल योजना

राजस्थान में नए जिले बनाने की घोषणा का मंत्री टीकाराम जूली ने स्वागत किया है. रविवार को अलवर में जूली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. सीएम गहलोत ने बेहतर फैसले लिए हैं.

Minister Tikaram Julie in Alwar
Minister Tikaram Julie in Alwar
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:04 PM IST

मंत्री टीकाराम जूली

अलवर. प्रदेश में 19 नए जिले बनने के बाद कहीं विरोध तो कहीं खुशी का माहौल है. इस बीच मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फैसले आम आदमी के लिए फायदेमंद है. नए जिले बनने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगीं. प्रशासन के पास लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. नए जिला में कलेक्टर-एसपी अपने क्षेत्र पर ध्यान दे सकेंगे.

राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. कई सालों से नए जिले बनाने की मांग उठ रही थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले का कुछ लोगों ने स्वागत किया तो कुछ ने इसका विरोध किया. ऐसे में प्रदेश सरकार में मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए बेहतर योजनाएं शुरू की, सरकार की योजनाओं का लोगों को सीधा फायदा मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम जन के नेता हैं. नए जिले बनाने का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा. प्रदेश का बेहतर विकास होगा.

पढ़ें : Rajasthan New Districts : गंगापुर सिटी को जिला बनाने पर रामकेश मीणा का किया भव्य स्वागत

मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर में मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना को केंद्र सरकार लागू नहीं कर रही है. सरकार को ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय योजना घोषित करना चाहिए, जिससे आमजन को फायदा मिले. पूरे राजस्थान में पीने के पानी के इंतजाम नहीं है. पूरा पश्चिमी राजस्थान पीने के पानी के लिए परेशान हो रहा है.

लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में ईस्टर्न कैनाल योजना पश्चिमी राजस्थान के लिए वरदान साबित हो सकती है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सांसद चुपचाप संसद में बैठे रहते हैं. प्रदेश के सभी सांसदों को आईआरसीटी मुद्दे को संसद में उठाना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री भी कई बार ईआरसीपी मुद्दे पर बोलते हुए बड़ी घोषणा कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी ईएआरसीपी योजना का काम शुरू नहीं हुआ है.

मंत्री टीकाराम जूली

अलवर. प्रदेश में 19 नए जिले बनने के बाद कहीं विरोध तो कहीं खुशी का माहौल है. इस बीच मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फैसले आम आदमी के लिए फायदेमंद है. नए जिले बनने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगीं. प्रशासन के पास लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. नए जिला में कलेक्टर-एसपी अपने क्षेत्र पर ध्यान दे सकेंगे.

राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. कई सालों से नए जिले बनाने की मांग उठ रही थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले का कुछ लोगों ने स्वागत किया तो कुछ ने इसका विरोध किया. ऐसे में प्रदेश सरकार में मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए बेहतर योजनाएं शुरू की, सरकार की योजनाओं का लोगों को सीधा फायदा मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम जन के नेता हैं. नए जिले बनाने का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा. प्रदेश का बेहतर विकास होगा.

पढ़ें : Rajasthan New Districts : गंगापुर सिटी को जिला बनाने पर रामकेश मीणा का किया भव्य स्वागत

मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर में मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना को केंद्र सरकार लागू नहीं कर रही है. सरकार को ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय योजना घोषित करना चाहिए, जिससे आमजन को फायदा मिले. पूरे राजस्थान में पीने के पानी के इंतजाम नहीं है. पूरा पश्चिमी राजस्थान पीने के पानी के लिए परेशान हो रहा है.

लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में ईस्टर्न कैनाल योजना पश्चिमी राजस्थान के लिए वरदान साबित हो सकती है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सांसद चुपचाप संसद में बैठे रहते हैं. प्रदेश के सभी सांसदों को आईआरसीटी मुद्दे को संसद में उठाना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री भी कई बार ईआरसीपी मुद्दे पर बोलते हुए बड़ी घोषणा कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी ईएआरसीपी योजना का काम शुरू नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.