अलवर. जिला सहित प्रदेश भर में सबसे ज्यादा शिकायतें खाद रसद उपभोक्ताओं संबंधित सामने आती है. ऐसे में अलवर में मंत्री रमेश चंद मीणा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपभोक्ता गड़बड़ी की शिकायत किसी भी जगह कर सकता है. उपभोक्ता की शिकायत का तुरंत समाधान किया जाएगा.
अलवर पहुंचे मंत्री रमेश चंद्र ने कहा कि उपभोक्ता किसी भी जगह शिकायत कर सकता है. जिला कलेक्टर, सीएमएचओ, डीएसओ सहित किसी भी एसडीएम, एडीएम सहित जिम्मेदार अधिकारी को शिकायत कर सकता है. वहीं, उपभोक्ता मंच में भी वाद दायर कर सकता है. उपभोक्ता की शिकायत का तुरंत समाधान करने के प्रयास सरकार की तरफ से किए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि अलवर में लगातार चल रही गड़बड़ियों की शिकायतों के आधार पर जल्द ही अलवर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. सभी मिठाइयों की दुकानों की जांच होगी तो वही पेट्रोल पंप गैस एजेंसी सहित अन्य जगहों की भी जांच पड़ताल की जाएगी. जिससे उपभोक्ता के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके.
पढ़ें- अलवरः सुकन्या बालिकागृह से 3 बालिकाएं दीवार कूदकर भागीं
उन्होंने कहा इसके अलावा खाद्य सुरक्षा की सूची में किन लोगों के नाम है. उनका रिव्यू करने की प्रक्रिया चल रही है. विभाग की तरफ से सभी लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है. करौली अलवर सहित सभी जगह पर ऐसे लोग मिल रहे हैं जो गलत तरह से खाद्य सुरक्षा का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी.