अलवर. कांग्रेस सरकार में चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार के हालात खराब है. उनका एक मुख्यालय नागपुर रहता है तो वहीं एक मुख्यालय अमित शाह व प्रधानमंत्री के हाथ में है. ऐसे में 3 लोग सरकार चलाते हैं. सभी राजनीतिक दलों में ऐसे ही काम होता है. लेकिन किसी के ऊपर आरोप लगाना की गुटबाजी है, वो गलत है.
भाजपा के नेताओं द्वारा आए दिन सभाओं में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट में विवाद होने वेतन आसानी होने की बात कही जाती है. इस पर अलवर पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि भाजपा में हालात खराब है. अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आर एस एस सरकार चलाती है. सभी सरकारों में इसी तरह से काम होता है. लेकिन किसी के ऊपर आरोप लगाना गलत है.
पढ़ें- श्रम मंत्री टीकाराम जूली को हुआ डेंगू, जयपुर में चल रहा है इलाज
इसी के साथ उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लगातार सरकार बेहतर काम कर रही है कम से कम में सरकार ने युवाओं को लेकर शिक्षा क्षेत्र में स्वास्थ्य दर में जो फैसले लिए हैं. वो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं लिए. शिक्षा के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने कई नवाचार की है. शिक्षा के सिस्टम को सुधारा है. केंद्र में कानून बनाने वाली सरकार भाजपा की है. उसके बाद भी वसुंधरा सरकार ने एनसीईआरटी को बंद कर दिया जबकि खुद उनकी काम भाजपा सरकार ने एनसीईआरटी को लागू किया था तो वहीं कांग्रेस की सरकार आते ही उन्होंने एनसीईआरटी को लागू किया व लगातार सुधार करने के काम किए जा रहे हैं.
भाजपा के समय में आर एस एस की शाखा समय पर चल सके इसलिए स्कूलों के समय में बदलाव हुआ तो वहीं कांग्रेस नहीं लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया. इससे स्कूल के छात्र अभिभावक व स्कूल स्टाफ संतुष्ट है.
कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में एनसीईआरटी सिस्टम को लागू किया जबकि भाजपा सरकार के आते ही एनसीईआरटी सिस्टम को हटाया गया. शिक्षा विभाग में आवासीय शिविर चलते थे उनको समाप्त किया गया है. इससे महिलाओं को खासी राहत मिली है. उन्होंने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो एक सोच के साथ काम करते हैं इससे लोगों को बेहतर गवर्नेंस नहीं मिलती है. एक बेहतर गवर्नेंस देने के लिए लोगों की समस्याओं को दूर किया जाता है व उनके हिसाब से काम करना पड़ता है.