बानसूर (अलवर). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश अनुसार प्रवासी श्रमिकों को गृह राज्य में भेजने की कवायद जारी है. अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के आदेश अनुसार बानसूर में रह रहे बिहार के 150 प्रवासियों को बानसूर से रवाना किया गया. इस दौरान विधायक शकुंतला रावत, उपखंड अधिकारी राकेश मीणा और तहसीलदार जगदीश बेरवा ने प्रवासियों के 4 बसों को हरी झंडी दिखाकर अलवर के लिए रवाना किया.
बता दें कि बानसूर में गुरुवार को करीबन 150 के लगभग बिहार के प्रवासी श्रमिकों का मेडिकल टीम के द्वारा चेकअप करवाया गया. साथ ही सभी प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया. वहीं बानसूर में रोटी बैंक और बाबा गरीबनाथ सेवा समिति के द्वारा सभी श्रमिकों को खाना खिला कर रवाना किया गया. गौरतलब है कि 4:00 बजे अलवर जंक्शन से बिहार के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
पढ़ेंः मुख्य सचेतक महेश जोशी ने रखी सरकार से नए म्युनिसिपल लॉ बनाने की मांग
बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने बताया कि डेढ़ सौ के करीबन पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों का बानसूर सीनियर सेकंडरी स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की गई है. वहीं जब बंगाल सरकार का आदेश आएगा तब ही बंगाल के इन प्रवासी श्रमिकों को भेजा जाएगा. तब तक बानसूर प्रशासन, रोटी बैंक और भामाशाहों के द्वारा खाने पीने की व्यवस्था की गई है.
इस मौके पर विकास अधिकारी मदन लाल बैरवा, सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष यादव, सीबीईओ मनोज सिंह शेखावत, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोज यादव, नागरिक सुरक्षा कि सीडीआई इंस्पेक्टर देवेश खाडिया, पटवारी अशोक योगी सहित सभी महकमे के कर्मचारी मौजूद रहे.