अलवर: शहर के वार्ड नंबर 8 के लोगों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा को पार्क की जमीन मुक्त कराने के लिए ज्ञापन दिया है.वार्ड नंबर 8 में रहने वाले लोगों का कहना है, पिछले कई सालों से पार्क की जमीन को दबंगों से मुक्त करवाने की मांग की जा रही है.
इसके बावजूद आज तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पूर्वर्ती जिला कलेक्टर ने नगर परिषद को प्रकरण भी भेजा है लेकिन नगर परिषद ने भी इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है. वार्ड में रहने वाले कृष्ण सैनी ने बताया कि, वार्ड में पार्क की जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा किया है.
जिसके बाद दबंगों की ओर से पार्क में पक्का निर्माण भी कर दिया गया है. जिसमें लेट, बाथ भी बनवा दिए गए हैं, और नल, बिजली का कनेक्शन भी हो गया है.उन्होंने कहा कि, यह पार्क बच्चों के खेलने के लिए है, जिसमें उनके अधिकारों को छीना जा रहा है. जिसको लेकर उनकी मांग है कि,पार्क को जल्द से जल्द खाली करवाया जाए ताकि बच्चे वहां खेल सकें.
पढ़ें: Special : राजस्थानी फिल्म उद्योग को उभारने के लिए गहलोत सरकार की 'पॉलिसी' से नाखुश हैं मेकर्स
अलवर में सभापति के निलंबन की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने दिया ज्ञापन...
भाजपा पार्षदों ने सोमवार को सभापति बीना गुप्ता के निलंबन की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. पार्षदों का कहना है कि कर्मचारी और आयुक्त के साथ मारपीट के मामले में खुद सरकार ने सभापति को दोषी माना है और ऐसे में उनका पद पर रहना बिल्कुल गलत है. वह जांच को प्रभावित कर सकती हैं.