रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों की पालना के लिए मेडिकल संघ के केदार शर्मा ने अस्पताल में आने वाले महिला रोगी और प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को निशुल्क में मास्क वितरित किए. अस्पताल में आने वाले ग्रामीणों को ना तो सरकार के द्वारा मास्क बांटे और ना ही पंचायत के द्वारा कोई सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलने की संभावना अधिक बनी हुई है. इसको देखते हुए मेडिकल और मीडिया ने आगे आकर सभी ग्रामीणों को समझाया. कोई भी व्यक्ति हॉस्पिटल में खुले मुंह नहीं आए, इसलिए मेडिकल और मीडिया की ओर से भी सहयोग किया गया. मेडिकल मीडिया संघ की ओर से अभी तक 200 मीटर से अधिक कपड़े के मास्क बनाकर वितरित किए जा चुके हैं.
पढ़ें- बूंदी जेल प्रशासन ने शुरू की ई-मुलाकात, कैदी वीडियो कॉलिंग के जरिए कर सकेंगे परिजनों से बात
शनिवार को अस्पताल में बिना मास्क आने वाले मरीजों को बिना मास्क अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. उन्हें पहले मास्क उपलब्ध करवाया गया. वहीं डॉक्टर देवेंद्र वर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद भी लोग मास्क लगाकर नहीं आ रहे हैं. इसकी पालना जरूरी है और संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है.
उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल मीडिया संघ कोरोना वॉरियर्स की तरह बहुत अच्छा काम कर रहा है. मेडिकल संघ के सचिव केदार शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना ना हो, इसके लिए सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आ रहे महिला पुरुषों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए.