अलवर. जिले के किशनगढ़ बास क्षेत्र के बोलनी गांव में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक महिला का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला अपने ससुर, सास व पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा रही है.
तिजारा के बंदडा गांव की रहने वाली सीमा और उसकी बड़ी बहन की शादी किशनगढ़ बास के बोलनी गांव में हुई थी. आरोप है कि सीमा का पति सोनू शराब पीने का आदी है. आए दिन सीमा के साथ मारपीट करता था. दहेज के लिए परेशान करता था. इस संबंध में सीमा ने कई बार अपने परिजनों से शिकायत की.
पढ़ें- बाड़मेर: रात में बदमाशों ने मचाया उत्पात, फलों से भरे ठेले को बीच सड़क पर किया उल्टा
परिजनों ने सोनू को समझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद भी सोनू शराब के नशे में सीमा के साथ मारपीट करता रहा. परेशान सीमा कई बार अपने मायके गई. लेकिन बाद में अपने परिजनों के समझाने व ससुराल पक्ष के लोगों के कहने पर वो वापस पति के साथ रहने लगी.
इलाज के दौरान हुई मौत
सीमा के दो बच्चे हैं. 22 अक्टूबर को सीमा की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर कर दिया गया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान सीमा की मौत हो गई. अस्पताल में भर्ती सीमा ने पुलिस व परिजनों को बताया था की सास ससुर व पति ने उसका हाथ पकड़ कर उसको विषाक्त पदार्थ दिया और जान से मारने का प्रयास किया था. परिजनों ने सीमा का यह वीडियो बनाया था.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने भी इस बयान को वीडियो में रिकॉर्ड किया है. अब इस बयान को आधार मानते हुए पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई कर रही है. मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है. घटना को लेकर परिजन खासे परेशान हैं. मृतका के चाचा बिशन लाल ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी दोनों बेटियों को परेशान करते हैं. उनके साथ मारपीट करते थे. सीमा ज्यादा परेशान थी.