अलवर. जिले के एनईबी थाना इलाके के अंबेडकरनगर में शादी के 2 महीने बाद ही विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस को इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलवाकर घटनास्थल स्थल का मौका मुआयना करवाया है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
वहीं मृतका के परिजनों (पीहर पक्ष) ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है और बड़ी संख्या में देर रात एनईबी थाने मृतका के परिजनों (पीहर पक्ष) ने एनईबी थाने का घेराव किया और ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की.
मृतक के चाचा राजेश कुमार जाट ने बताया कि उसकी भतीजी रवीना निवासी गांव सांगटेढ़ा कोटपूतली जयपुर की शादी 2 महीने पहले 25 नवंबर 2020 अंबेडकर नगर थाना एनईबी जिला अलवर में प्रदीप पुत्र हरी सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही पति प्रदीप सहित ससुराल पक्ष ससुर, जेठ, जेठानी और रुपए की डिमांड कर रहे थे, जबकि शादी में स्कॉर्पियो फोर व्हीलर गाड़ी दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी कई बार उसे प्रताड़ित किया जाता था.
यह भी पढ़ेंः बाड़ी में एक विवाहिता ने की खुदकुशी करने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस
रवीना का पति प्रदीप अभी किसी प्रकार की नौकरी नहीं करता है और घर पर रहकर ही आए दिन उसे और दहेज के लिए परेशान करता था. रवीना के ससुराल वालों की ओर से हमें आज बुधवार शाम सूचना दी गई कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है. हम सूचना मिलते ही रवीना के ससुराल पहुंचे, जहां हमने देखा की रवीना हमें मृत मिली, लेकिन रवीना की गले में रस्सी के निशान हैं और शरीर पर भी चोट के निशान थे. उन्होंने कहा कि पहले बच्ची को रस्सी से गला घोट कर मारा गया और उसके बाद पंखे से लटका दिया गया. हमारी मांग है कि इस मामले में पुलिस की ओर से निष्पक्ष जांच की जाए और हमें न्याय मिले.
एनईबी थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि अंबेडकर नगर में विवाहिता की ओर से फांसी का फंदा लगा लिया गया है, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और शव को पंखे से नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया और अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से जिस तरह की रिपोर्ट दी जाएगी, उसी आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.