अलवर. जिले नीमराणा थाना क्षेत्र में पुलिस थाने में मात्र 100 मीटर दूरी पर स्थित बिजली निगम के दफ्तर में रविवार रात चोरों ने लाखों रुपये के बिजली के ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण चोरी कर लिया. साथ ही बिजली निगम के कार्यालय में शनिवार और रविवार को आई कलेक्शन की राशि भी चोरी कर ले गए.
पढ़ें: बांसवाड़ा: नशे में झगड़ने के बाद कलयुगी बेटे ने पिता को लट्ठ से पीटा, फिर गला घोटकर की हत्या
मामले की जानकारी पावर हाउस में ड्यूटी पर मौजूद गार्ड घनश्याम को सबसे पहले हुई. उसने सुबह 4 बजे कृषि क्षेत्र में पावर सप्लाई बंद करने के लिए मोबाइल देखा तो उसका मोबाइल गायब मिला. इसके बाद उसने बाहर आकर देखा तो स्टोर रूम ओर कार्यालय के ताले टूटे हुए मिले. साथ ही 8 ट्रांसफार्मर चोरी मिले.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर लड़की के चक्कर में फंसा 14 साल का लड़का, गंवा बैठा 14 हजार रुपये
मामले की जानकारी मिलने के बाद एईएन गजानंद निम्भोरिया मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों उओ सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी, लेकिन नीमराणा थानाधिकारी ने जांच के लिए टीम नहीं भेजी. इसके बाद बिजली निगम के जयपुर मुख्यालय से भिवाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना भेजवाई, तब नीमराणा के डीएसपी के निर्देश पर नीमराणा थाना पुलिस जांच के लिए पहुंची. पुलिस थाने से महज 100 मीटर दूर चोरी होने से पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं.