अलवर. जिला पुलिस ने राखी व्यापारी घनश्याम सैनी की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को शहर के लादीया मोहल्ले से गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. इसी बीच पुलिस को हत्यारे के आने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने हत्यारे को घेरा व पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि इसके अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. मुख्य आरोपी फरार था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई, 2022 को राखी व्यापारी घनशाम सैनी का अपहरण कर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी. बदमाश व्यापारी को अपने साथ जेरोली के जंगल में लेकर गए. वहां 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर व्यापारी के साथ डंडों से मारपीट की. इस घटना में घनश्याम सैनी की मौत हो गई. इसके बाद हत्यारे व्यापारी का शव तिजारा औरंगाबाद मोड रोड किनारे पटक कर चले गए थे. इस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें: Ghanshyam Saini Murder : पपला गैंग ने 40 लाख रुपये के लिए की थी राखी व्यापारी की हत्या
इस मामले में आरोपी अमित सोनी घटना के बाद 8 महीने से फरार चल रहा था. अब पुलिस ने अमित सोनी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अप्पू की भाई की शादी के दौरान उसको 10000 रुपए दिए थे. वो अप्पू को दिए हुए पैसे मांग रहा था. तभी रास्ते में अप्पू मिला और अमित सोनी से कहा की मेरे को स्कीम नंबर दो छोड़ दो. उसके बाद वो अप्पू को बैठाकर स्कीम नंबर दो छोड़ने के लिए गया था. जहां अप्पू, मोंटी, बल्ली और जुन्नु ने घनश्याम सैनी का अपहरण कर गाड़ी में बैठा लिया और उसके साथ अमित सोनी को बैठा दिया. अप्पू और मोंटी अमित सोनी की बाइक को स्कीम नंबर दो से लेकर आरटीओ ऑफिस के पास एक ढाबे तक लेकर गए.
पढ़ें: अलवर में राखी व्यापारी की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
इसके बाद अप्पू और मोंटी गाड़ी में बैठ गए. जिसमें पहले से ही अमित सोनी, बल्ली, जुन्नु बैठे हुए थे. इसके बाद अप्पू, मोंटी, बल्ली, अमित सोनी और जुन्नु गाड़ी से व्यापारी घनश्याम सैनी को जेरोली के जंगल में ले गए. जंगल में व्यापारी के साथ सभी लोगों ने डंडे से मारपीट की. बाद में तिजारा औरंगाबाद सड़क किनारे अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए. व्यापारी घनश्याम सैनी ने मौके पर दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में 9 लोगों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है.