अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के बगड़ तिराया पुलिस चौकी के समीप एक व्यापारी के घर में रविवार रात 12 बदमाशों (Loot in Businessman house in Alwar) ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश घर में घुसकर ढाई लाख रुपये नकद और जेवरात लूटकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच की शुरू की गई है. वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
उद्योग नगर थाना एएसआई महेश शर्मा ने बताया कि बगड़ तिराया निवासी सुभाष चन्द गोयल पुत्र सोहन लाल गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया कि उसका घर पुलिस चौकी के समीप है. रविवार रात 10-12 बजे के करीब 12 हथियारबंद बदमाश सीढ़ी लगाकर मकान मे घुस आए. इसके बाद बदमाशों ने उनके और उनकी पत्नि के साथ मारपीट कर, घर में रखे ढाई लाख रुपये नकद, 2 तोला सोना व जेवरात लेकर फरार हो गए. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना की सूचना पर उधोग नगर थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी मय जाप्ते घटनास्थल पर पहुंचे. वारदात के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे पहले भी इस व्यापारी से ट्रैक्टर चोरी की वारदात हो चुकी है. पुलिस ने शक के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.