बानसूर (अलवर). जिले में लगातार लूट चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है (loot in Alwar). जिससे बानसूर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. बानसूर कोटपूतली रोड नई सड़क के पास भारत पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों ने एक सेल्समैन के साथ मारपीट की और सेल्समैन से 10 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए.
युवक ने बानसूर थाने में जाकर इसकी शिकायत दी है. एक ही दिन में एक जगह लूट दूसरी जगह चोरी की वारदात सामने आई है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है और मौका मुआयना कर युवक का मेडिकल करवाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने बानसूर में अपराधिक घटनाओं को लेकर भी बानसूर पुलिस से घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बानसूर में गश्त बढ़ाने और अपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग की है.
गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व रात्रि को भूपसेडा गांव में एक उचित मूल्य की दुकान से रात्रि को अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर 20 क्विंटल गेहूं चोरी कर ले गए थे. वही बानसूर के गांव चतरपुरा स्टैंड पर एक मोटर वाइंडिंग की दुकान से 8 समरसेबल मोटर, 1 क्विंटल स्क्रैप चोरी हो गई थी. वही लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने से आम लोगों में रोष व्याप्त है