ETV Bharat / state

Loot in Bansur: पेट्रोल पंप सेल्समैन से मारपीट कर लूटे 10 हजार रुपए, वारदात CCTV में कैद - Rajasthan latest news

बानसूर में एक पेट्रोल पंप सेल्समैन से बदमाशों ने 10 हजार रुपए लूट लिए (loot from Bansur petrol pump salesman) . वहीं पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई.

loot from Bansur, Rajasthan crime news
loot in Alwar
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 10:40 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले में लगातार लूट चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है (loot in Alwar). जिससे बानसूर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. बानसूर कोटपूतली रोड नई सड़क के पास भारत पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों ने एक सेल्समैन के साथ मारपीट की और सेल्समैन से 10 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए.

युवक ने बानसूर थाने में जाकर इसकी शिकायत दी है. एक ही दिन में एक जगह लूट दूसरी जगह चोरी की वारदात सामने आई है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है और मौका मुआयना कर युवक का मेडिकल करवाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

loot in Alwar

गौरतलब है कि घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने बानसूर में अपराधिक घटनाओं को लेकर भी बानसूर पुलिस से घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बानसूर में गश्त बढ़ाने और अपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग की है.

यह भी पढे़ं. Fraud marriage case in Jaipur: बहू ने सोई हुई सास की आंख में डाला आंकड़े का दूध, मां-बेटे को दी जेल भेजने की धमकी, मामला दर्ज

गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व रात्रि को भूपसेडा गांव में एक उचित मूल्य की दुकान से रात्रि को अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर 20 क्विंटल गेहूं चोरी कर ले गए थे. वही बानसूर के गांव चतरपुरा स्टैंड पर एक मोटर वाइंडिंग की दुकान से 8 समरसेबल मोटर, 1 क्विंटल स्क्रैप चोरी हो गई थी. वही लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने से आम लोगों में रोष व्याप्त है

बानसूर (अलवर). जिले में लगातार लूट चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है (loot in Alwar). जिससे बानसूर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. बानसूर कोटपूतली रोड नई सड़क के पास भारत पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों ने एक सेल्समैन के साथ मारपीट की और सेल्समैन से 10 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए.

युवक ने बानसूर थाने में जाकर इसकी शिकायत दी है. एक ही दिन में एक जगह लूट दूसरी जगह चोरी की वारदात सामने आई है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है और मौका मुआयना कर युवक का मेडिकल करवाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

loot in Alwar

गौरतलब है कि घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने बानसूर में अपराधिक घटनाओं को लेकर भी बानसूर पुलिस से घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बानसूर में गश्त बढ़ाने और अपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग की है.

यह भी पढे़ं. Fraud marriage case in Jaipur: बहू ने सोई हुई सास की आंख में डाला आंकड़े का दूध, मां-बेटे को दी जेल भेजने की धमकी, मामला दर्ज

गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व रात्रि को भूपसेडा गांव में एक उचित मूल्य की दुकान से रात्रि को अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर 20 क्विंटल गेहूं चोरी कर ले गए थे. वही बानसूर के गांव चतरपुरा स्टैंड पर एक मोटर वाइंडिंग की दुकान से 8 समरसेबल मोटर, 1 क्विंटल स्क्रैप चोरी हो गई थी. वही लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने से आम लोगों में रोष व्याप्त है

Last Updated : Jan 13, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.