रामगढ़ (अलवर). लोक अदालतों की तरफ बढ़ते रुझानों के नतीजों में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में राजीनामे से 50 से अधिक लंबित मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें आपसी झगड़े के साथ पति पत्नी के झगड़े भी लोक अदालत के माध्यम से सुलझाए गए.
न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार हर 3 माह में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है और अब आमजन के बीच लोक अदालत की तरफ से लोगों का रुझान भी बढ़ने लगा है.
न्याय मजिस्ट्रेट ने बताया कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत में पति-पत्नी के झगड़े के एक मामले में दोनों को बैठाकर समझाया और दोनों समधियों को गले मिलाकर गिले-शिकवे दूर करवाते हुए पति पत्नी के झगड़े को समाप्त कराया गया. जिससे आपसी झगड़े के 50 से अधिक मामलों को राजीनामा करके समाप्त किया गया.
यह भी पढ़ें : जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
इस दौरान पीएनबी और एसबीआई शाखा प्रबंधक कन्हैया लाल शर्मा, जितेंद्र जैन, राजकुमार शर्मा, राधेश्याम गुर्जर, हरवीर चौधरी सहित कई अधिवक्ता गण मौजूद रहे.