अलवर. जिले में एक बार फिर से बघेरों का आतंक बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से रिहायशी इलाकों में काफी वन्यजीव देखे गए हैं. आए दिन जानवरों के लोगों पर हमले करने की शिकायत मिलती है. मंगलवार को थानागाजी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. एक महिला शौच के लिए गई थी. तभी बघेरे ने महिला पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दूसरी महिला चिल्लाई तो घर वाले दौड़ कर पहुंचे. लोगों को आता देख बघेरा भाग गया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
कई बार बफर जोन में भी पैंथर, बाघ और जरख के हमलों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बघेरे ने मंगलवार को महिला के हाथ पर हमला कर दिया. महिला के साथ मौजूद दूसरी महिला के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में लोग वहां आ गए तो लोगों का शोर सुनकर बघेरा भाग गया. जिसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. वहीं, महिला को तुरंत इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बंदर की गाजे-बाजे के साथ अंतिम विदाई, युवकों ने मुंडन भी कराया
सरिस्का डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने कहा की बघेरे ने पहले एक बकरी का शिकार किया था. उसके बाद वह वहां पर ताक में बैठा हुआ था. इसी दौरान महिला शौच करने के लिए गई और बघेरे ने उस पर हमला कर दिया. महिला को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर किया गया था. लेकिन परिजनों ने महिला को अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
महिला के बेटे हनुमान सिंह ने बताया कि गांव में लोग बघेरों के आतंक से परेशान हैं. आए दिन बघेरे लोगों पर हमले कर देते हैं. जिसके चलते लोग खेतों मे रखवाली के लिए भी नहीं जा रहे हैं. बघेरे उनकी बकरी, गाय, भैंसों पर भी हमला कर देते हैं.
बता दें कि एक दिन पहले भी बघेरे ने एक महिला पर हमला करने का प्रयास किया था. लेकिन महिला के चिल्लाने पर वो भाग गया. वहीं वन विभाग की तरफ से आबादी क्षेत्र में आने वाले बघेरे व अन्य जानवरों को चिन्हित करने का काम भी किया जा रहा है.