बहरोड़. कस्बे में मजदूर युवक के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक के साथ मकान मालिक व उसके साथियों ने मारपीट की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि 24 जनवरी को सबलपुरा मोहल्ले में किराए पर रह रहे भरतपुर के वकील जाटव नाम के युवक के साथ मकान मालिक व उसके साथियों ने मारपीट की थी. इसमें वह घायल हो गया. उसकी गंभीर हालत के कारण जयपुर रेफर कर दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. युवक की अस्पताल में मौत होने के बाद मामला हत्या की धाराओं में दर्ज किया गया. पुलिस ने विकास उर्फ मोनू शर्मा, ललित कुमार यादव तथा अजय कुमार यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार (Behror police arrested accused of murder) कर लिया.
पढ़ें: Murder in Barmer: दोस्त ही बन गए दुश्मन, 3 दोस्तों ने युवक को जमकर पीटा...इलाज के दौरान मौत
दरअसल, गांव सुन्दरावली के गोपाल उर्फ कालू जाटव ने 29 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका दोस्त वकील कस्बे में किराए के कमरे में रह रहा था. 24 जनवरी की रात को दोनों कमरे में खाना खा रहे थे. इस दौरान मकान मालिक विकास माजरी शराब के नशे में हाथों में रॉड लेकर आया और मारपीट शुरू कर दी. इसमें वकील को गंभीर चोटें आईं. उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक के दोस्त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.