ETV Bharat / state

अलवरः राशन डीलर के खिलाफ जांच में घालमेल करने वाला कानूनगो हुआ निलंबित

अलवर में रानोठ ग्राम पंचायत के रायपुर गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले राशन डीलर की जांच में घालमेल करने वाले कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही राशन डीलर की जांच जिला रशद अधिकारी कर रहे हैं. उसके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

author img

By

Published : May 20, 2020, 8:34 AM IST

अलवर न्यूज, अलवर में कानूनगो निलंबित, alwar news, Kanungo suspended in alwar
घालमेल के आरोप में कानूनगो निलंबित

मुण्डावर (अलवर). संकट की इस घड़ी में भी क्षेत्र के राशन डीलर राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ राशन डीलर अभी भी मनमानी पर उतारू हैं, कहीं पर राशन वितरण ही नहीं किया जा रहा है और कुछ जगह कम मात्रा में राशन सामग्री देने की शिकायतें सामने आ रही हैं.

अलवर न्यूज, अलवर में कानूनगो निलंबित, alwar news, Kanungo suspended in alwar
घालमेल के आरोप में कानूनगो निलंबित

ऐसा ही एक मामला क्षेत्र की रानोठ ग्राम पंचायत के रायपुर गांव से आया था. जहां राशन डीलर ग्रामीणों को राशन देने में गड़बड़ी कर रहा था. जिसके संबंध में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी, जिला कलेक्टर और जिला रसद अधिकारी अलवर से शिकायत की थी. लेकिन मामले की जानकारी मिलने के बाद कानूनगो कुलदीप चौधरी ने शिकायतकर्ता के साथी से राजीनामा करने के लिए 51 सौ रुपए और पार्टी की पेशकश की. जिसका ऑडियो शिकायतकर्ता ने वायरल कर दिया था. उक्त प्रकरण की खबरें मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कानूनगो कुलदीप चौधरी को निलंबित कर दिया है.

इधर शिकायतकर्ता प्रदीप साहरण और ग्रामीणों का कहना है कि, राशन डीलर की जांच में घालमेल करने वाले कानूनगो को तो प्रशासन ने निलंबित कर दिया, लेकिन राशन सामग्री कम देने और राशन वितरण में अन्य कई अनियमितताएं बरतने वाले राशन डीलर के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है. गरीबों के मुह से निवाला छीनकर राशन डीलर अब भी खुला घूम रहा है. राशन डीलर की गड़बड़ी के बारे में प्रशासन को कई बार आगाह कराया जा चुका है. लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रखे हुए बैठा है.

पढ़ेंः बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट- नुक्ता चीनी करना बंद करे UP सरकार, सारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं...Media जाकर चेक कर ले

तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि, राशन डीलर की शिकायत के प्रकरण में कानूनगो कुलदीप चौधरी को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं, राशन डीलर की जांच जिला रशद अधिकारी द्वारा की जा रही है. उसके खिलाफ भी जिला रशद अधिकारी जल्द ही कार्रवाई करेंगे.

मुण्डावर (अलवर). संकट की इस घड़ी में भी क्षेत्र के राशन डीलर राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ राशन डीलर अभी भी मनमानी पर उतारू हैं, कहीं पर राशन वितरण ही नहीं किया जा रहा है और कुछ जगह कम मात्रा में राशन सामग्री देने की शिकायतें सामने आ रही हैं.

अलवर न्यूज, अलवर में कानूनगो निलंबित, alwar news, Kanungo suspended in alwar
घालमेल के आरोप में कानूनगो निलंबित

ऐसा ही एक मामला क्षेत्र की रानोठ ग्राम पंचायत के रायपुर गांव से आया था. जहां राशन डीलर ग्रामीणों को राशन देने में गड़बड़ी कर रहा था. जिसके संबंध में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी, जिला कलेक्टर और जिला रसद अधिकारी अलवर से शिकायत की थी. लेकिन मामले की जानकारी मिलने के बाद कानूनगो कुलदीप चौधरी ने शिकायतकर्ता के साथी से राजीनामा करने के लिए 51 सौ रुपए और पार्टी की पेशकश की. जिसका ऑडियो शिकायतकर्ता ने वायरल कर दिया था. उक्त प्रकरण की खबरें मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कानूनगो कुलदीप चौधरी को निलंबित कर दिया है.

इधर शिकायतकर्ता प्रदीप साहरण और ग्रामीणों का कहना है कि, राशन डीलर की जांच में घालमेल करने वाले कानूनगो को तो प्रशासन ने निलंबित कर दिया, लेकिन राशन सामग्री कम देने और राशन वितरण में अन्य कई अनियमितताएं बरतने वाले राशन डीलर के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है. गरीबों के मुह से निवाला छीनकर राशन डीलर अब भी खुला घूम रहा है. राशन डीलर की गड़बड़ी के बारे में प्रशासन को कई बार आगाह कराया जा चुका है. लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रखे हुए बैठा है.

पढ़ेंः बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट- नुक्ता चीनी करना बंद करे UP सरकार, सारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं...Media जाकर चेक कर ले

तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि, राशन डीलर की शिकायत के प्रकरण में कानूनगो कुलदीप चौधरी को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं, राशन डीलर की जांच जिला रशद अधिकारी द्वारा की जा रही है. उसके खिलाफ भी जिला रशद अधिकारी जल्द ही कार्रवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.